पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की रैली में विरोध प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार बीएड टीईटी योग्य शिक्षकों पर पुलिस ने कार्रवाई की। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारी शिक्षकों का मुंब दबाकर ले जाते नजर आए। इस वीडियो को लेकर पंजाब सरकार व कांग्रेस पार्टी लोगों के निशाने पर आ गई है। मामले पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के साथ-साथ पत्रकार सुशांत सिन्हा ने भी पंजाब सरकार पर तंज कसा है।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने पंजाब पुलिस की कार्रवाई से जुड़ा एक वीडियो ट्विटर पर भी साझा किया। उन्होंने सीएम योगी का जिक्र करते हुए वहां की सरकार पर हमला बोला। सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “पंजाब पर यूपी की छाया पड़ गई। चन्नी भी चले योगी के नक्शे कदम पर।” वीडियो में दो महिला पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रही लड़की को जबरन ले जाती नजर आईं, वहीं लड़की ने भी हार न मानते हुए नारेबाजी की।
पत्रकार सुशांत सिन्हा ने भी मामले को लेकर पंजाब सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने लिखा, “पंजाब में कांग्रेस का लोकतंत्र। सीएम के सामने बेरोजगारों ने आवाज उठानी चाही तो तस्वीर में देख लीजिए, पुलिस ने कैसे खामोश किया। खंचकर आयोजन स्थल से ही हटा दिया। ‘बोल की लब आजाद हैं तेरे’ गैंग को इसपर भी वैसे ही सांप सूंघ जाएगा, जैसे राजस्थान के बेरोजगारों के प्रदर्शन पर सूंघ गया था।”
पत्रकार संकेत उपाध्याय ने पंजाब पुलिस के रवैये पर तंज कसते हुए लिखा, “लड़की हूं लड़ सकती हूं। भले ही चन्नी की पुलिस मुंह बंद करने की ही कोशिश क्यों न करे।”
फिल्म निर्माता विनोद कापरी ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, “पंजाब में चरणजीत चन्नी के नेतृत्व में लोकतंतर का गला घोंटा जा रहा है। कांग्रेस नेताओं को अगर फिक्र यूपी और देश की है तो पंजाब की भी होनी चाहिए।”
कॉमेडियन राजीव निगम ने शिक्षकों संग हुए व्यवहार पर निशाना साधते हुए लिखा, “इससे अच्छा मुंह पर ताला लगा दो, चाबी चन्नी साहब को पकड़ा दो।” साक्षी जोशी ने मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी को ताना मारा और लिखा, “यूपी नंबर 1 के पोस्ट देखकर कांग्रेस भी नंबर 1 का पोस्टर लगाने के लिए आगे आई।”
