Kapil Sharma on Pulwama Terror Attack : कपिल शर्मा एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। पुलवामा आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद लोगों ने कपिल शर्मा के शो को बायकॉट करने की मांग की थी। अब नवजोत सिंह सिद्धू के मामले में कपिल शर्मा ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। कपिल के बयान को सुनने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कपिल को भी बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

एक न्यूज चैनल से बातचीत में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा, ”उन लोगों को गुमराह किया जाता है। कुछ भी हैशटैग चला देते हैं। बायकॉट सिद्धू या बायकॉट कपिल शर्मा। मुझे लगता है कि यार समस्या सच में गंभीर है, तो मुद्दे की बात करो। आप उसपर फोकस करो, आप लोग युवाओं का ध्यान भटका रहे हैं ताकि हम लोग असली मुद्दे पर आ ही न पाएं। कपिल ने आगे कहा, ”हालांकि ये बहुत छोटी चीजें हैं या प्रोपेगंडा होता है जिसमें इस तरह की बातें आती हैं। मेरा मानना है कि किसी को बैन करना, नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करना समस्या का हल नहीं हैं। हमें इसका शांति समाधान मिलकर देखना होगा।”

कपिल ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन को लेकर कहा, ”हम इन सब चीजों में सरकार के साथ हैं, फिर भी एक स्थाई समाधान की जरुरत है। पुलवामा में जिन लोगों ने कायराना तरीके से हमारे जवानों को शहीद किया है, उन्हें ढूंढ-ढूंढकर मारना चाहिए। पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है।” बता दें कि कपिल शर्मा का सिद्धू को लेकर बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग कपिल शर्मा पर नवजोत सिंह सिद्धू का साथ देने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही शो को न देखने की धमकी भी दे रहे हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा हमले पर दिए बयान में कहा था, ”कुछ लोगों के कारण आप पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। क्या एक इंसान को दोषी करार दिया जा सकता है? हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिनकी गलती है उन्हें सजा भी मिलनी चाहिए।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के रिसेप्शन में साथ दिखे जितेंद्र और धर्मेंद्र, दूसरे सितारों ने भी बिखेरी चमक