पुलकित सम्राट और यामी गौतम की नजदीकियों की खबरें तेज हैं। अभी हाल ही में जब फोटेग्रफर्स ने दोनों की साथ तस्वीरें क्लिक कर ली तो पुलिकत काफी नाराज भी हो गए थे। अब इन दोनों से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। खबर है कि फिल्म ‘सनम रे’ की शूटिंग के दौरान पुलकित की वाइफ और सलमान की राखी सिस्टर श्वेता ने यामी को थप्पड़ जड़ दिया था। वह दोनों की बढ़ती नजदीकियों से काफी नाराज थीं।

बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जब पूरा क्रू शूट के लिए शिमला जा रहा था तह श्वेता भी पुलकित के साथ गई थीं। इस दौरान उन्होंने दोनों के बीच की करीबी को भांप लिया था। शिमला में पुलकित यामी और श्वेता साथ-साथ जिम भी जाते थे। जिम में भी यामी पुलकित के करीब ही रहती थीं। कई दिनों से गुस्से को दबा रही श्वेता को ये बात इतनी खटकी कि उन्होंने जाकर यामी पर हाथ उठा दिया। दोनों में काफी बहस भी हुई। कहा जा रहा है कि इस झगड़े के दौरान यामी कह रही थीं, ‘तुम्हे लगता है कि तुम्हारे पति को मैं तुमसे अलग कर दूंगी?’ इस सब झगड़े के बाद यामी ने श्वेता से माफी भी मांगी थी। लेकिन इससे श्वेता और पुलकित के टूटटे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा। दोनों अलग हो गए अब दोनों का तलाक भी हो चुका है।


