साल 2013 की हिट फिल्म फुकरे का सीक्वल फुकरे रिटर्न्स दर्शकों के सामने आ चुका है। इसे पहली फिल्म से ज्यादा दर्शक पसंद कर रहे हैं। पहले ही दिन फिल्म ने 8.10 करोड़ रुपए की कमाई करके दर्शकों को चौंका दिया था। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे फिल्म पहले वीकेंड पर ही 30 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो जाएगी। उन्होंने लिखा- फुकरे रिटर्न्स लोगों के दिल जीत रही है। बॉक्स ऑफिस पर किसी विजयी के तौर पर उभरी है। केवल दो दिनों में इसने फुकरे के एक हफ्ते की कमाई को क्रॉस कर लिया है। शुक्रवार को फिल्म ने 8.10 करोड़ जबकि शनिवार को 11.30 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 12.80 करोड़ कमाए। इसी के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 32 करोड़ रुपए हो चुकी है।
अपने दूसरे ट्विट में तरण आदर्श ने कहा- फुकरे रिटर्न्स अपने ओपनिंग वीकेंड में 30 करोड़ के आंकड़े को आराम से पार कर लेगी। फिल्म के इकोनॉमिक्स के लिहाज से यह बहुत बड़ी राशि है। 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली टाइगर जिंदा से पहले यह बिना रुके कमाई कर सकती है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर को लगता है कि फिल्म उस समय पर रिलीज हुई है जब कोई बड़ी बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्म टक्कर के लिए नहीं है। जिसका पूरा फायदा इसे मिल रहा है।
And #FukreyReturns has a REMARKABLE opening weekend… Crosses ₹ 30 cr mark… Expected to cross *lifetime biz* of #Fukrey [₹ 36.50 cr] on Day 4 [Mon], as per current trending… Fri 8.10 cr, Sat 11.30 cr, Sun 12.80 cr. Total: ₹ 32.20 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 11, 2017
गिरीश जौहर ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के साथ बातचीत में कहा- फुकरे रिटर्न्स ऐसी फिल्म है जो आपको अच्छी कॉमेडी का वादा करती है। फिल्म के पहले हिस्से ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था और यह फिल्म भी अपनी उस रेप्यूटेशन को बरकरार रखने में कामयाब रह सकती है। इसी वजह से मुझे उम्मीद है कि यह अच्छी कमाई करेगी। इस हफ्ते कोई बड़ा कॉम्पिटिशन भी नहीं है।
#FukreyReturns is wooing audience and winning hearts… Emerges TRIUMPHANT at the BO… Hits double digits on Day 2… Crosses *Week 1* biz of #Fukrey [₹ 18.42 cr] in just 2 days… Fri 8.10 cr, Sat 11.30 cr. Total: ₹ 19.40 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 10, 2017
#FukreyReturns is all set to cross ₹ 30 cr in its opening weekend, which is HUGE considering the economics of the film… An open, unhindered run till #TigerZindaHai arrives [22 Dec 2017] will ensure an IMPRESSIVE total.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 10, 2017