Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda Wedding Date: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट को ‘फुकरे’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनके कॉमेडी रोल्स को फैंस काफी पसंद करते हैं। फिल्मों के साथ-साथ एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। वो एक्ट्रेस कृति खरबंदा के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को अक्सर वेकेशन और डेट पर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। ऐसे में हाल हा में खबर सामने आई कि कपल ने सगाई कर ली है। इसी बीच अब वैलेंटाइन्स डे के मौके पर इनकी शादी की डेट भी सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि ये कपल इसी साल मार्च महीने में फेरे लेने वाला है। आपको बता दें कि कृति खरबंदा को फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसमें उन्होंने राजकुमार राव की लेडी लव का रोल प्ले किया था।

दरअसल, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने वैलेंटाइन्स डे के मौके पर एक-दूजे के लिए पोस्ट शेयर की है। एक्ट्रेस की ओर से लिखा गया, ‘हाथों में हाथ डाले चलो मार्च करते हैं।’ इसके साथ ही एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने प्यार का इजहार किया। ऐसे में अब कृति की पोस्ट के सामने आने के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि वो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस पोस्ट को देखकर कहा जा रहा है कि कपल इसी साल मार्च महीने में सात फेरे ले सकता है। हालांकि, अभी वेडिंग डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है और ना ही कपल की ओर से इस पर कोई रिएक्शन दिया गया है। लेकिन, इस हिंट के बाद फैंस इनकी वेडिंग के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं और बधाइयां दे रहे हैं।

5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे पुलकित और कृति

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के रिलेशनशिप की बात की जाए तो कपल एक-दूसरे को पिछले 5 सालों से डेट कर रहा है। इनकी लव स्टोरी की बात करें तो इनका प्यार 2019 से परवान चढ़ा था। कृति और पुलकित ने अनीस बाज्मी की फिल्म ‘पागलपंती’ से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके प्रमोशन के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते की पुष्टि की थी।

1 साल भी नहीं टिकी थी पहली शादी

आपको बता दें कि कृति खरबंदा के साथ पुलकित सम्राट की दूसरी शादी होगी। इससे पहले उन्होंने सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा के साथ की थी। इनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया था और एक साल के अंदर ही दोनों अलग हो गए थे। श्वेता पेशे से पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट हैं। चंद मुलाकात में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। इनके बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार हुआ था। बाद में शादी और फिर तलाक के बाद रिश्ता खत्म हो गया था।