सुपरस्टार रजनीकांत की फैन फॉलोइंग का फायदा उठाने के लिए सरकार ने एक गजब की स्कीम निकाली है। पुद्दुचेरी की राज्य सरकार ने घर में टॉयलेट बनवाने के बदले रजनीकांत की आने वाली फिल्म की टिकट देने का ऑफर दिया है। यह खास ऑफर सेल्लीपट पंचायत में पड़ने वाले क्षेत्र के लोगों के लिए है। जिले की रूरल डेवलपमेंट एजेंसी ने पाया था कि सेल्लीपेट गांव में 772 घर हैं लेकिन टॉयलेट केवल 447 हैं।

 

कबाली
कबाली

गांव में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह ऑफर दिया। ताकि लोग रजनीकांत की फिल्म के नाम पर कम से कम अपने घरों में टॉयलेट बनवा लें। इसके साथ ही राज्य की गवर्नर किरण बेदी ने रजनीकांत से रिक्वेस्ट की है कि वे पुद्दुचेरी की स्वच्छ भारत स्कीम के ब्रैंड अंबेसडर बनें।