साउथ एक्टर प्रभास (South Actor Prabhas) इन दिनों अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर काफी विवाद है। इसकी लोग खूब आलोचना कर रहे हैं और बैन करने की लगातार मांग कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। कहा जा रहा है कि ‘बाहुबली’ (Baahubali) स्टार इसके लिए 150 करोड़ रुपए बतौर फीस चार्ज कर रहे हैं। चलिए एक नजर डालते हैं बाकी के स्टार्स फिल्म के लिए कितना पैसा ले रहे हैं।

‘प्रोजेक्ट के’ मल्टीस्टारर फिल्म है। इसका फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। इसमें प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी (Disha Patani), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कमल हासन जैसे स्टार्स अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इसे इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। नाग अश्विन इसका निर्देशन कर रहे हैं। इसी बीच अब रिपोर्ट्स में फिल्म की स्टारकास्ट की फीस का खुलासा हुआ है।

कौन ले रहा कितनी फीस?

फेमस फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की स्टारकास्ट की फीस को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए प्रभास ने 150 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। वहीं, कमल हासन-20 करोड़, दीपिका पादुकोण-10 करोड़ बतौर फीस ले रहे हैं। इसके साथ ही बाकी स्टार्स अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी सहित अन्य कलाकार को 20 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। फिल्म के बजट को लेकर भी मनोबाला ने जानकारी दी है। इसका टोटल बजट 600 करोड़ है। इसे इंडिया की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है।

कमल हासन की भी हुई फिल्म में एंट्री

इसके साथ ही फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में हाल ही में कमल हासन की एंट्री हुई है। खबर सामने आई है कि ‘इंडियन 2’ एक्टर नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। फैंस उनके इस रोल को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। यहां तक कि कमल हासन की एंट्री के बाद उनके साथ काम करने के लिए फिल्म के मेकर्स भी काफी उत्साहित हो गए हैं। ये एक पैन इंडिया फिल्म है। इसे 12 जनवरी, 2024 को रिलीज किया जाएगा।