कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल की बुआ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस उपासना सिंह पंजाब की बेहद फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बॉलीवुड में जितना नाम कमाया है उतना ही प्यार उन्हें पंजाबी इंडस्ट्री ने भी दिया है। उपासना सिंह ने मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में केस दायर किया है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला
उपासना सिंह ने मिस यूनिवर्स के खिलाफ करवाया केस दर्ज
दरअसल उपासना का आरोप है कि वह एक फिल्म प्रोड्यूस कर रही थीं, जिसमें काम करने के लिए हरनाज ने हामी भरी थी। इसके बाद फिल्म बनने के बाद प्रमोशन के लिए आगे नहीं आई और अब उसने फोन उठाने बंद कर दिए हैं। दायर केस के मुताबिक, वर्ष 2020 में हरनाज ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। उस दौरान उन्होंने संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो LLP के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमेंट साइन किया था। इस स्टूडियो को उपासना सिंह चलाती हैं।
उपासना सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने हरनाज को फिल्म ‘बाई जी कुट्टांगे’ में अभिनय करने का मौका दिया। इतना ही नहीं, मैंने ‘यारा दियां पू बरन’ भी बनाई, जिसमें हरनाज ने बतौर नायिका भूमिका निभाई है। फिल्म मई में रिलीज होनी थी, लेकिन हरनाज ने फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्हें वक्त नहीं दिया। उन्होंने संधू से कई तरीकों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।
काफी नुकसान हुआ:उपासना सिंह
उपासना सिंह ने आगे बताया कि मैंने उन्हें उस समय मौका दिया था, जब वह मिस यूनिवर्स नहीं थीं। मैंने इस फिल्म पर एक बड़ी राशि खर्च की है। यह छोटे बजट की फिल्म नहीं है। फिल्म 27 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन हरनाज के कारण उन्हें रिलीज 19 अगस्त तक स्थगित करनी पड़ी है। फिल्म की कास्ट और क्रू को फिल्म की देरी के चलते मीडिया के सवाल झेलने पड़े और गलत इमेज बनी।
हरनाज खुद को बड़ा स्टार समझने लगीं हैं
एक्ट्रेस आगे कहा कि वह प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहली फिल्म पंजाबी में बनाना चाहती थीं, लेकिन लगता है कि हरनाज संधू को पंजाबी इंडस्ट्री छोटी लगने लगी है। उन्हें लगता है कि वह सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए बनी हैं। हरनाज को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह कहां से आई हैं। उन्हें पंजाबी फिल्मों का हिस्सा बनकर गर्व महसूस होना चाहिए। हरनाज ने उनकी फिल्म का एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर नहीं डाला। वहीं उन्होंने पब्लिकली फिल्म के बारे में बात करने से भी मना कर दिया। बता दें कि हरनाज संधू को पिछले दिसंबर में इजराइल में आयोजित एक कार्यक्रम में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था।
