Adipurush Free Tickets: फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर दर्शकों के मन में काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच फिल्म प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने बड़ा ऐलान किया है। अभिषेक तेलंगाना के सरकारी स्कूलों, अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में इस फिल्म के 10,000 से अधिक टिकट्स दान करने वाले हैं।

निर्माता अभिषेक अग्रवाल लंबे समय से कई बेहतरीन फिल्में बना रहे हैं। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कार्तिकेय 2’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। निर्माता वर्तमान में रवि तेजा अभिनीत अपनी अगली ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के लिए कमर कस रहे हैं।

फ्री टिकट्स के लिए उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क करना होगा। अग्रवाल के इस बेहतरीन कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। जो लोग टिकट्स नहीं खरीद सकते, अग्रवाल ने उन्हें इस महाकाव्य फिल्म देखने का अच्छा मौका दिया है।

आपको बता दें कि 2 दिन पहले फिल्म की टीम ने तिरुपति में ‘आदिपुरुष’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रभास ने फैंस के साथ जमकर बातचीत की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट के साथ ही डायरेक्टर ओम राउत भी मौजूद रहे।

फिल्म के फाइनल ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें आखिरकार लंकेश को रिवील कर दिया गया है। सैफ अली खान जिन्हें टीजर में साधू दिखाया गया था, वही फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं। इसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली है।

Adipurush का ट्रेलर 2 मिनट 24 सेकेंड का है। इसकी शुरुआत लंकेश से होती है, जो सैफ अली खान हैं। सीता यानी कृति सेनन से भिक्षा मांगता है और उनका अपहरण कर लेता है। सीता को ले जाने का जो दृश्य है,वह काफी दमदार लग रहा है। इसके बाद होती है श्रीराम यानी प्रभास की एंट्री। जो कहते हैं, ”रावण आ रहा हूं न्याय के दो पैरों से अन्याय के दस सिर कुचलने। आ रहा हूं अपनी जानकी को ले जाने…” फिर हनुमान को दिखाया जाता है और ये भी दिखाया जाता है कि कैसे वानर सेना के साथ श्रीराम, रावण की नगरी में जाकर अपनी जानकी के लिए युद्ध करते हैं।