डेनियल क्रेग ने साफ कर दिया है कि वो अब ब्रिटिश जासूस जेम्स बॉन्ड का किरदार नहीं करना चाहते। इसके बाद से अगले बॉन्ड की तलाश तेज हो गई है। तो जब नया बॉन्ड होगा तो नई बॉन्ड गर्ल भी होगी। चर्चा है कि प्रियंका चोपड़ा नई बॉन्ड गर्ल हो सकती हैं। इसलिए जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें बॉन्ड गर्ल बनने में कोई रूचि नहीं हैं। हां लेकिन वो अगला बॉन्ड बनना जरूर पसंद करेगी।
कॉम्प्लेक्स पत्रिका को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,” मुझसे लोग इस बारे में पूछते हैं पर मैं बॉन्ड बनना चाहती हूं” प्रियंका अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में नकारात्मक किरदार में हैं। जो कि अदमी के लिए लिखा गया था। इस लिहाज से देखा जाए तो प्रियंका की बात में दम है लेकिन क्या बॉन्ड फिल्म के निर्माता इस बात पर सहमत होंगे।
Read Also: प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी मीडिया में छाईं, टॉक शो में आईं नजर, दो मैगजीन ने छापा कवर पेज पर