इन दिनों बॉलीवुड की दो बड़ी शादियां चर्चा में हैं। जहां रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी की तारीख की घोषणा की, वहीं सुनने में आ रहा है कि प्रियंका और निक भी दिसंबर में शादी करने वाले हैं। प्रियंका और निक जोनस ने कुछ समय पहले ही इंगेजमेंट किया था और कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी सुनने में आ रहा है कि निक और प्रियंका 1 दिसंबर को अपनी शादी की तारीफ रखने वाले हैं। वहीं दीपिका और रणवीर ने भी घोषणा की है कि इटली से वापस आने के बाद अपना रिसेप्शन 1 दिसंबर को मुंबई में देंगे।

हालांकि प्रियंका और निक के शादी की तारीख की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यदि ऐसा होता है तो बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुश्किल हो जाएगी। प्रियंका, दीपिका और रणवीर तीनों ही बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्स हैं और फिल्म जगत में इनके दोस्त भी हैं। तो बाकी सेलेब्स के लिए यह एक परेशानी हो जाएगी कि दोनों में से किसके फंक्शन में जाएं, किसके नहीं।

बता दें कि सुनने में आया है कि प्रियंका और निक कैलिफॉर्निया के बेवर्ली हिल्स में रहने वालें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निक ने प्रियंका के लिए वहां एक बंगला भी लिया है जिसकी किमत लगभग $6.5 मिलीयन है। इस बंगले का लिविंग एरिया, बाथरूम और किचन बेहद खूबसूरत है और काफी ज्यादा एरिया में भी फैला हुआ है।

हालही में सोशल मीडिया पर प्रियंका और निक की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिससे लोग यह अंदाजा लगा रहे थे कि इन दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन इन दोनों ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।