बॉलीवुड ऐक्ट्रस प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि ‘जय गंगाजल’ के निर्देशक प्रकाश झा एक महान फिल्मकार हैं लेकिन अगर वह अपना आपा खो देते हैं तो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। क्वांटिको की 33 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि दूसरे को गुस्से का शिकार होते देख कर मजा आ सकता है लेकिन आप खुद पीड़ित होते हैं तो यह मुश्किल होता है।
अपने टीवी कार्यक्रम के दूसरे सीजन पर काम करने के लिए इस समय अमेरिका आयी प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर 63 वर्षीय झा का एक वीडियो डाला है जिसमें वह ठीक से काम नहीं करने वाले अपने साथियों पर चिल्ला रहे हैं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है कि प्रकाश झा के बारे में लोग कम जानते हैं। एक बेहतरीन निर्देशक होने के बावजूद वह अपना आपा भी खो देते हैं। बैकग्राउंड में चार मार्च को फिल्म के रिलीज होने के संदेश के साथ वीडियो खत्म हो जाता है। जय गंगाजल फिल्म में प्रियंका एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में है।
Here’s a little know fact about Prakash Jha… apart from being an amazing director, he also has… https://t.co/uVrzsyD1lg
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 8, 2016