अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपना करियर हॉलीवुड में बनाने में व्यस्त हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि हिंदी फिल्मों में काम नहीं करने से भारत के दर्शक उन्हें भूल जाएंगे। प्रियंका (33) ने गुरुवार (30 जून) शाम को यहां एक समारोह में संवाददाताओं से कहा, ‘कई अभिनेता और अभिनेत्री थोड़े समय के लिए फिल्मों से दूर रहे हैं और दो-तीन वर्षों तक उनकी कोई भी फिल्में नहीं आयी। मुझे नहीं लगता कि अगर दर्शक मुझे बॉलीवुड फिल्मों में नहीं देखेंगे तो वे मुझे भूल जाएंगे। मैं असुरक्षित महसूस करने वाली इंसान नहीं हूं।’

वह फिलहाल किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आएंगी लेकिन उनके पास उनका हिट टीवी शो ‘क्वांटिको’ का सीजन दो और हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सिर्फ दिखाई दिए जाने के लिए मुझे एक फिल्म (हिंदी में) को करने की जरूरत है। मेरा शो (क्वांटिको) प्रत्येक शनिवार को आता है और आप सभी मुझे परदे पर देख सकते हैं। मेरी फिल्म ‘बेवाच’ भी (अगले वर्ष गर्मियों में) रिलीज होने जा रही है।’