बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिल्म बेवॉच से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने के बाद से विश्व स्तर पर भारत की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार हो गई हैं। पिछले ही साल फोर्ब्स ने उनका नाम बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस के तौर पर चुना था। वह अमेरिकन टीवी सीरीज क्वांटिको की पहले और दूसरे संस्करण में काम करने के बाद अब तीसरे संस्करण के लिए भी शूट कर रही हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक विदेशी एक्ट्रेस को हील्स में फाइट करना और डिफेंस करना सिखा रही हैं।

वीडियो को एक दिन पहले मिल्क स्टूडियो न्यूयॉर्क के इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट किया गया है और इसे एक दिन में 14 हजार लोगों ने देखा है। प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म बेवॉच का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह बात तो आप सभी को पता है कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा विलेन विक्टोरिया लीड्स का किरदार निभा रही हैं। वहीं जैक इफ्रान और ड्वेन जॉनसन लोगों को बचाते हुए ट्रेलर में नजर आ रहे हैं। नए ट्रेलर को देखकर प्रियंका के फैंस काफी खुश हो जाएंगे क्योंकि उन्हें स्क्रिन पर पहले के मुकाबले ज्यादा टाइम मिला है। फिल्म के पोस्टर से ही साफ हो जाता है कि फिल्म में वो काफी हॉट एंड सेक्सी विलेन के तौर पर नजर आने वाली हैं।

सतही तौर पर आ सभी को लाइफगार्ड्स की ड्रेस काफी अच्छी लगी होगी। उनका ह्यूमर, कमाल के स्टंट देखना और उन्हें अपने क्षेत्र की रक्षा करते हुए देखना काफी अच्छा लगता है। लेकिन इस बार आपको जैक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे। उन्हें आप लड़कियों की तरह ड्रेस पहने और मेकअप वाले लुक में देखकर हैरान रह जाएंगे। जब ड्वेन जैक से पूछते हैं की उन्हें वैसा करना चाहिए था तो तपाक से जैक कहते हैं हॉट दिखने के लिए? बेशक एक महिला के भेष में वो काफी हॉट नजर आ रहे हैं। उसके आने के बाद हमारे बीच पर ड्रग्स, मर्डर और एक डेड बॉडी मिली है। इस वाक्स से प्रियंका के किरदार का परियच कराया जाता है।