प्रियंका चोपड़ा के हाथ में बना टैटू इस बात का सबूत है कि उनका अपने पिता के साथ कितना मजबूत रिश्ता है। उसी रिश्ते को एक आकार देने की कोशिश करते हुए प्रियंका ने अपने प्रोडक्शन की फिल्म वेटिलेटर के लिए पहला मराठी गाना गाया है। इस गाने को उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता डॉक्टर अशोक चोपड़ा को समर्पित किया है। मल्टी टैलेंटिड देसी गर्ल ने ट्विटर पर अपने इस गाने को शेयर किया है। उन्होंने लिखा #बाबा मेरा पहला मराठी गाना… अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो कृपया माफ कर दीजिएगा।.. यह गाना दिल से है। यह गाना यकीनन आपको यादों के उन पलों में ले जाएगा जिन्हें आपने अपने पिता के बिताया था। पूर्व विश्व सुंदरी ने अपनी भावनाओं को इस गाने के जरिए जाहिर किया है। एक्ट्रेस की प्रोडक्शन की पहली मराठी फिल्म वेंटिलेटर का निर्देशन राजेश मापुस्कर ने किया है। यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी।

Emmy Awards 2016: हॉट रेड गाउन में प्रियंका चोपड़ा ने रेड कार्पेट पर बिखेरा अपना जलवा

बता दें कि क्वांटिको के पहले और दूसरे सीजन में काम करने और बाकी हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद विश्व स्तर पर अपनी छवि बना चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने WWE Superstar द रॉक (ड्वायन जॉनसन) की बहन सिमोन एलेक्जैंड्रा जॉनसन की तारीफ की है। प्रियंका ने कहा है कि वह बहुत स्टनिंग लग रही हैं, FBI एजेंट के लुक में तैयार हुईं सिमोन की एक तस्वीर प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट की है। प्रियंका ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि वह इस तस्वीर में उनसे (प्रियंका से) बेहतर लग रही हैं। गौरतलब है कि प्रियंका ने अमेरिकन ड्रामा सीरीज क्वांटिको में एफबीआई एजेंट का किरदार निभाया है।

हैलोवीन फेस्टिवल के एक दिन बाद मंगलवार के दिन पोस्ट की गई इस तस्वीर के साथ बाजीराव मस्तानी स्टारर इस एक्ट्रेस ने लिखा है- तुम बहुत स्टनिंग लग रही हो सिमोन। द रॉक, तुम्हारी बहन इस लुक में इतनी अच्छी लग रही है जितनी अच्छी मैं कभी भी नहीं लगी। गौरतलब है कि हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में प्रियंका द रॉक के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर आज जारी कर दिया गया। पोस्टर में प्रिंयका किसी वैंपायर के लुक में नजर आ रही हैं। टीवी सीरीज के आधार पर बनाई गई इस फिल्म का नाम भी टीवी सीरीज के नाम पर ही दिया गया है।