एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास का कहना है कि उन्होंने पति निक जोनास से मिलने से पहले अपने लव रिलेशन पर विराम लगा दिया था। क्योंकि वे इसके तरीके और इस दौरान उनसे हुई गलतियों को जानना चाहती थीं। मेजबान एलेक्स कूपर के साथ ‘कॉल हर डैडी’ पॉडकास्ट पर 40 साल की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने लव अफेयर्स के बारे में खुल कर बात की और बताया कि कैसे वे सिलसिलेवार रूप में एक के एक बाद एक लव रिलेशन में रहीं।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने दो लव अफेयर्स के बीच खुद को बमुश्किल ही वक्त दिया… मुझे लगता है कि मैंने बहुत काम किया और हमेशा उस एक्टर के साथ लव रिलेशन में रही, जिनके साथ मैं काम कर रही थी। मुझे लगता है, मैंने सोचा कि मुझे पता है कि लव रिलेशन कैसे होने चाहिए, मेरा अपना एक खाका था और मैं उसे पाने की कोशिश करती रही। मेरे जीवन में आने वाले लोगों को मैं अपने प्रेम संबंध के उस आदर्श ढांचे में ढालने का प्रयास करती रही।’
‘सिटाडेल’ की एक्ट्रेस ने कहा, पलट कर देखती हूं कि कुछ संबंध वाकई बहुत बुरी तरह और बुरे मोड़ पर खत्म हुए, लेकिन जिन लोगों से प्रेम किया वे वाकई अच्छे लोग थे। प्रियंका ने कहा, ‘अपने एक्स से रिश्ता खत्म होने के बाद और शादी से पहले, मैं दो साल तक किसी के साथ संबंध में नहीं थी और इसके पीछे बड़ा कारण था। उस वक्त मैं निक को भी प्रेम नहीं कर रही थी क्योंकि मुझे लग रहा था कि मुझे यह जानने की जरूरत है कि मैं अपनी गलतियां क्यों दोहरा रही हूं।’
एक्ट्रेस ने कहा, ‘गलतियां दोहराने से मतलब है कि… मुझे लगता था कि मैं उनका (बॉयफ्रेंड्स) ख्याल रखने वाली हूं, हमेशा ऐसा लगता रहता था कि उनका ख्याल रखने के लिए अपना काम, अपनी जॉब छोड़ देना, अपनी मीटिंग्स या अपनी प्रियॉरिटी बदल देना ठीक है।’ प्रियंका ने कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि एक संबंध के खत्म होते ही तुरंत दूसरा शुरू करना उनके लिए अच्छा नहीं था।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘जीवन में मैं एक बार ऐसी स्थिति में पहुंच गई थी कि तुम कर क्या रही हो? अब तुम खुद को बर्बाद कर रही हो, उस वक्त मुझे खुद को चुनना था, उस वक्त मैंने सोचा कि किसी ने मुझपर कोई एहसान नहीं किया था, मुझ पर सिर्फ अपने परिवार और खुद का एहसान है…।’ उन्होंने कहा, ‘जब आप प्रेम संबंध में होते हैं, जहां आप यह पहचानना बंद कर देते हैं कि आप कौन हैं, या फिर आप यह भूल जाते हैं कि आपको खुद से क्या चाहिए, आपका लक्ष्य क्या है, फिर आप परछाई बन जाते हैं। और अपने प्रेम संबंधों में मैं सिर्फ परछाई बनकर रह गई थी।’ प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर 2018 में निक जोनास से शादी की और जनवरी 2022 में उनकी बेटी पैदा हुई।
