एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने शानदार दिवाली पार्टी में हिस्सा लिया था। यहां से उन्होंने यूट्यूबर लिलि सिंह के साथ भी अपना एक वीडियो शेयर किया था। इसके अलावा प्रियंका ने अपने पति निक जोनस के साथ भी दिवाली को देखते हुए कुछ तस्वीरें साझा की थीं। कई फिल्में जो प्रियंका के करियर में मील का पत्थर साबित हुईं उन्हें वह पहले रिजेक्ट कर चुकी थीं।
प्रियंका चोपड़ा ने ‘आप की अदालत’ में बताया था, ‘मैंने सबसे पहले फैशन के लिए न बोला था। जब मुझे फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 3-4 साल ही हुए थे तो मधुर भंडारकर ने मुझे वो फिल्म ऑफर की थी। मुझे शायद खुदपर ही इतना कॉन्फिडेंस नहीं था। यही वजह थी कि मैंने मधुर सर को फिल्म के लिए मना कर दिया था, लेकिन उन्हें मुझ पर इतना विश्वास था कि उन्हें कहा कि नहीं तुम्हें ये फिल्म करनी चाहिए। उन्होंने एक धमकी तक दे डाली कि अगर तुम नहीं करोगी तो मैं इस फिल्म को बनाऊंगा ही नहीं।’
प्रियंका ने आगे कहा था, ‘मैं उनकी आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना विश्वास किया। उसके बाद जब फिल्म आई तो आपके सामने है कि कितनी हिट हुई और लोगों ने कितना ज्यादा इसे प्यार भी दिया था। ‘कमीने’ में भी मेरे सिर्फ आठ सीन है इसलिए शुरुआत में मैंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था। मैं विशाल सर से कहा था कि तो उन्होंने कहा था कि तुम एख बार स्क्रिप्ट तो सुन लो। मैं ‘दोस्ताना’ की शूटिंग कर रही थी तो मियामी आए थे। यहां उन्होंने स्क्रिप्ट सुनाई थी और कहा था कि तुम्हें मुझ पर विश्वास है तो मैं चाहता हूं कि तुम इसमें काम करो।’
फिल्मों के चयन पर प्रियंका ने कहा था, ‘मैं एक ही तरह का काम करते-करते काफी बोर हो जाती हूं। इसलिए मैं हर बार कोई नया रोल या स्क्रिप्ट चुन लेती हूं। इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में चलन है कि अगर आपको अच्छे रोल चाहिए तो ज़ीरो फिगर होना बहुत जरूरी है। लेकिन मुझे तो इतने अच्छे रोल भी मिले थे और मेरा तो फिगर भी ज़ीरो नहीं है। मैं तो हमेशा चाहती हूं कि कुछ नया काम करने के लिए मिले।’