ऐसा लगता है कि कुछ भी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को रोक नहीं पाएगा। वह हमेशा खबरों में बनी रहती है, और अच्छी बात यह है कि आम तौर पर उनके खबरों में बने रहने का कारण कुछ ऐसा होता है जिससे फैन्स को उन पर गर्व हो। टाइम मैगजीन के कवर पर आने के बाद अब एक नया धमाका करते हुए प्रियंका डब्ल्यू मैगजीन के कवर पेज पर आई हैं और ‘द न्यू रॉयल रिस्ट’ में शामिल हो गई है। मैगजीन ने साफ कर दिया है कि वह हॉलीवुड रॉयल्टी वंशानुगत तरीके से चुनने की बजाए उपलब्धियों के आधार पर चुनी जाएगी। प्रियंका को यह जगह अन्य कई इंटरनेशनल सेलेब्स जैसे सिंडी क्रॉफोर्ड, क्रिस एनवास, केन वेस्ट, हाल बेर, किट हैरिंगटन, रमी मलिक, सोफिया कोपोला और जोडी फोस्टर के साथ मिली है।
Read Also: अमिताभ बच्चन ने बताया- क्यों पत्नी को पति से 10 कदम पीछे नहीं चलना चाहिए
प्रियंका के करियर में एक बड़ा मोड़ उस वक्त आया जब उन्हें अमेरिकी शो ‘क्वांटिको’ में काम करने का मौका मिला। इसने इसे भारत के साथ-साथ विदेशों में भी मशहूर बना दिया। वह पहले ही फैशन वीक की पसंदीदा रही है। मैगजीन ने कारण भी बताया है कि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को रॉयल्टी के तौर पर क्यों चुना है। साथ ही प्रिंयका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बता रही है कि कोई भी रॉयल्टी पा सकता है लेकिन आपको इस तक पहुंचना पड़ता है। “मुझे लगता है कि रॉयल्टी वह चीज नहीं है जिसमें आप पैदा होते हैं, यह उस गुण के बारे में है जिसकी ओर लोग तब देखते हैं जब आप एक कमरे में दाखिल होते हैं। और उस वक्त आप इसको महसूस करते हैं।”
Meet the Royals. @PriyankaChopra, @KanyeWest and more October 2016 cover stars: https://t.co/segtkRhnQZ pic.twitter.com/vQd6XXQanG
— W Magazine (@wmag) September 12, 2016
I love this cover.Thx u @wmag! Such an honor to be named Royalty alongside this insanely talented group #TheRoyals ? https://t.co/fDiMWjQNuW
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 12, 2016
उन्होंने कहा- मुझे जिद्दी और मजबूत महिलाएं पसंद हैं, महिलाएं जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं, जेनिफर लॉरेंस जैसी महिलाएं, मैं उनकी तारीफ करती हूं, रिहाना, क्योंकि उन्हें किसी चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं उन्हें पसंद करती हूं, मुझे उनका यह गुण पसंद है।” उन्होंने ट्वीट करके लिखा है, “मुझे यह कवर पसंद है। शुक्रिया W Magzine! इसके अलावा पागलपन की हद तक टैलेंटेड कलाकारों के ग्रुप में शामिल होना भी एक गर्व की बात है।” प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह उनकी मिस इंडिया के खिताब जीतने से लेकर कई अन्य बातें कही हैं।
It’s been a while since I’ve given a screen test @wmag #TheRoyals
A video posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
