प्रियंको चोपड़ा ने अपनी पहली हॉलिवुड फिल्म ”बेवॉच’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर पिक्चर अपलोड की जिसपर कैप्शन लिखा था “और बेवॉच की शूटिग खत्म हो गई….एक शानदार फिल्म की शानदार टीम..”।

बेवॉच एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जो 1989 की मशहूर टीवी सीरीज बेवॉच पर अधारित है। फिल्म में प्रियंका एक नकारात्मक किरदार निभा रही हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मायामी में हुई है। प्रियंका के अलावा इस फिल्म में ड्वेन जॉनसन ( द रॉक) जैक एफरॉन, कैली रोहरबाच, एलेक्जेंड्रा डेडारियो, जैसे कई नाम शामिल है। अपने साथी कलाकारों का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने लिखा।

द रॉक, जैकएफ्रॉन, कैली, दी जॉन, समेत पूरी टीम ने बेहद मेहनत के साथ काम किया है। इतना प्यार देने के लिए सभी की शुक्रिया जल्द मिलेंगे। बेवॉच अगले साल 17 मई को रीलीज होगी।

प्रियंका वैसे इस समय अकेली बॉलिवुड एक्ट्रस नहीं हैं जो हॉलिवुड में काम कर ही हैं। प्रियंका के अलावा दीपिका पादुकोण भी ट्रिपल एक्स फिल्म के लिए शूटिंग कर रही हैं।