अभिनेत्री-गायिका सारा-जेन डियास बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के लिए पार्श्वगायन करना चाहती हैं।
इकतीस वर्षीय सारा को लगता है कि उनकी आवाज प्रियंका और दीपिका पर खूब फबेगी और वह इन दोनों के काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।
सारा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं दीपिका या प्रियंका के लिए गाना पसंद करूंगी। प्रियंका के लिए निश्चित रूप से क्योंकि उनकी मेरी जैसी ही आवाज है। दीपिका शायद इसलिए क्योंकि मैं उनके काम को पसंद करती हूं।’’
सारा-जेन का इस साल की शुरूआत में पहला एकल गाना ‘फॉरगॉट टू बी मी’ रिलीज हुआ था और अभी हाल ही में उन्होंने उन्होंने यहां इंडिया ब्राइडल फैशन वीक में अपनी प्रस्तुति दी थी।
उनकी आने वाली फिल्मों में एक ‘जुबान ’ , एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘द एंग्री इंडियन गॉडेस’ और एक लघु फिल्म है।