प्रियंका चोपड़ा के फैंस उनके अगले बॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में जानने को लेकर बेकरार हैं। उन्हें बेसिब्री से उस पल का इंतजार है कि जब देसी गर्ल अपनी हिंदी फिल्म के लेकर घोषणा करेंगी। अगर हालिया अफवाहों पर विश्वास किया जाए तो पीसी राकेश शर्मा की बायोपिक में आमिर खान की पत्नी के तौर पर नजर आ सकती हैं। जी हां आपने सही सुना। इस फिल्म का नाम सारे जहां से अच्छा है। इसी फिल्म में पहली बार मिस्टर परफेक्शनिस्ट अंतरिक्ष यात्री के रोल में नजर आएंगे।

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान और उनकी टीम चाहती है कि प्रिंयका चोपड़ा इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनें। चूंकि एक्ट्रेस इस समय मुंबई में हैं इसलिए उनसे कुछ मीटिंग करके नाम को फाइनलाइज करवाया जा सकता है। हालांकि यह देखना होगा कि पीसी सही में आमिर की फिल्म को कंसीडर करती हैं या नहीं। अगले साल 2018 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इसके शुरू होने में अभी 6 महीने बाकी हैं। अगर चोपड़ा हां कह देती हैं तो यह पहली बार होगा जब वो आमिर के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगी। इस फिल्म को महेश मथाई डायरेक्ट करेंगे। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि अतंरिक्ष पर कदम रखने वाले पहले भारतीय शख्स राकेश शर्मा थे।

फिलहाल आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में बिजी हैं। वहीं उनके प्रोडक्शन की अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार है। जिसमें एक्टर का कैमियो रोल है। हाल ही में इस फिल्म के गाने ‘मैं कौन हूं’ का मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया था। यह इस फिल्म का यह पहला गाना था। इसके चलते इस गाने को बनाते समय कैमरे के पीछे के किस्से कहानियों को भी शूट किया गया था। वीडियो में फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही थी। सभी साथ बैठे थे। वहीं आमिर को गाने में कुछ मैजिक लाना चाहते थे।

आमिर ने इस वीडियो में बताया था कि ‘जो मेन किरदार है यह 14- 15 साल की लड़की है। वह बहुत अच्छा गाती है और गाना बनाती भी है। वह म्यूजिक में पूरी करह से डूबी हुई है। जो गाने वो बनाती है या जो गाने उसके अंदर से निकलते हैं वह वह बहुत जरूरी ता कि वह गाने बहुत अच्छे हों।’

https://www.jansatta.com/entertainment/