बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का आज 39वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर परिवार और बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ उनके फैंस ने भी खूब सारी बधाइयां दीं। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति के साथ लंदन में मौजूद हैं और फोटो व वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़ी हुई हैं। प्रियंका चोपड़ा ने इसी साल अपनी किताब ‘अनफिनिश्ड’ लॉन्च की, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किये। इस किताब में प्रियंका चोपड़ा ने यह भी बताया कि एक बार उन्होंने अपनी मां मधु चोपड़ा और निक जोनस की जासूसी की थी।

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस और मधु चोपड़ा से जुड़े किस्से को साझा करते हुए बताया था, “जब निक पहली बार भारत आए थे तो उन्होंने मेरी मां को लंच पर ले जाने के लिए प्रस्ताव रखा। हालांकि इस बात की मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी।”

निक जोनस के बारे में बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा, “मैं यह बात सुनते ही चिंताजनक स्थिति में आ गई। मैं सोचने लगी कि वह मेरी मां को अकेले लंच पर क्यों ले जाना चाहते हैं? वह मेरे बारे में आखिर क्या बात करने वाले हैं। कहीं दोनों गलती से कुछ ऐसा न कह दें, जिससे बाद में मुझे शर्मिंदा होना पड़े।”

प्रियंका चोपड़ा ने किस्से को साझा करते हुए आगे बताया, “उस दौरान मैं एक मीटिंग में थी और मेरे आसपास 20 लोग बैठे हुए थे। लेकिन इसके बाद भी मैं अपनी मां और निक के बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रही थी। मुझसे सस्पेंस ज्यादा देर तक झेला नहीं जा रहा था, इसलिए मैंने अपने सिक्योरिटी गार्ड को उनके पीछे भेज दिया था।”

प्रियंका चोपड़ा ने किताब में आगे बताया, “मैंने सिक्योरिटी गार्ड से उस रेस्त्रां की फोटोज क्लिक कर मुझे भेजने के लिए कहा, जहां वे दोनों गए थे। मुझे लगा, ठीक है, इनपर जासूसी करते हैं जिससे मैं इनकी शारीरिक भाषा को पहचान सकूं।” हालांकि बाद में प्रियंका चोपड़ा को पता चला था कि निक जोनस उनकी मां मधू चोपड़ा को लंच पर इसलिए ले जाना चाहते थे, क्योंकि वह एक्ट्रेस से शादी के लिए उनकी अनुमति चाहते थे।