बॉलीवुड ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा अब बिंदास गर्ल कहलाने लगी हैं। प्रियंका की मोस्ट अवेटेड अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।
प्रियंका इस अमेरिकी टेलीविजन सीरियल ‘क्वांटिको’ में लीड रोल प्ले करतीं नज़र आएंगी। प्रियंका ने ‘क्वांटिको’ में एक युवा एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश का किरदार निभाया है।
वीडियो में देखें अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ का ट्रेलर
प्रियंका के अलावा जेक मैकलोगलीन, डोग्रे स्कॉट और औनजानू एलिस भी इस टीवी शो में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
जोश साफरान ने इसकी कहानी लिखी है जबकि मार्क मुंडेन ने इसका निर्देशन किया है।
प्रियंका ने अपने सोशल साइट ट्वीटर के ज़रिए इस शो के ट्रेलर को रिलीज़ किया।
Here it is The trailer of #Quantico ! Say whaaaa? Me so nervous!!! https://t.co/aI4gj4bFFF
— PRIYANKA Aka Ayesha (@priyankachopra) May 12, 2015
इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि प्रियंका अक एफबीआई एजेंट हैं जिन्हें आमेरिका में 9/11 हमले के संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार कर लिया जाता है।