टीवी सीरियल ‘उडारियां’ एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 16’ कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस की लंबी कतार है और ये लोग प्रियंका को बहुत पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में प्रियंका ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख उनके फैंस काफी नाखुश हैं। लोगों को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस का ये अवतार पसंद नहीं आ रहा है।
प्रियंका ने कराया बोल्ड फोटोशूट
प्रियंका ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की थी। जिनमें वह ब्लैक कलर की ट्यूब स्टाइल मोनोकिनी पहने नजर आ रही थीं। वैसे तो प्रियंका सोशल मीडिया पर फैंस के लिए नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस तरह की हॉट फोटोज उन्होंने पहली बार शेयर की हैं और इससे फैंस खासा नाराज लग रहे हैं। उन्होंने एक्ट्रेस की तस्वीरों के लिए कहा है कि वह इस अवतार में बिल्कुल नहीं जच रही हैं। वहीं उनके को-स्टार और कथित बॉयफ्रेंड अंकित ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं।
प्रियंका के फैंस के कमेंट्स
सानिया क्वीन नाम की यूजर ने लिखा, “आप मुझे बहुत पसंद हो लेकिन इस ड्रेस में बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही हो।” नौमिस नाम की यूजर ने लिखा, “मैं आपकी बहुत बड़ी फैन थी लेकिन इसके बाद काफी दुख हुआ है।” मैरिश खान ने लिखा, “आप ऐसे बहुत गंदी लग रही हो।” विश्वश्री ने लिखा, “आप मेरी पसंद थीं लेकिन ये ड्रेस को आपने पसंद कर के आपने मेरा दिल तोड़ दिया। शायद आपको ये फोटो अच्छी लग रही होगी लेकिन हमें नहीं।” सानिया गुजराल ने लिखा, “आप इस ड्रेस में बिल्कुल अच्छे नहीं लग रही हो, आप मेरी उडारियां से फेवरेट हो, बिग बॉस में भी आपको बहुत अच्छा देखा तो प्लीज इस तरह के कपड़े पहनो, अपनी इमेज मत खराब करो।” वहीं करिश्मा नाम की यूजर ने लिखा, “जितनी ज्यादा मशहूर उतने ही छोटे कपड़े।”
खास दोस्त ने की तारीफ
प्रियंका के ‘उडारियां’ को-एक्टर और कथित बॉयफ्रेंड अंकित गुप्ता ने उनकी तारीफ की है। अंकित ने लिखा, “हॉटनेस मचा रखी है तुमने।” इसके साथ उन्होंने फायर वाले इमोजी भी पोस्ट किए। इसके बाद टीना दत्ता ने कमेंट किया, “लग गई मैं बता रही हूं आग लग गई मेरे इंस्टा पर।” उन्होंने भी अपने कमेंट के साथ फायर वाला इमोजी डाला है। दलजीत कौर ने ढेर सारे फायर इमोजी शेयर करते हुए लिखा, “अलग ही क्लास है, स्टनिंग तस्वीरें।” श्रीजिता डे और राजीव अदातिया ने भी एक्ट्रेस की तारीफ की है।
आपको बता दें कि प्रियंका और अंकित एक साथ बिग बॉस 16 में नजर आए थे। लेकिन इनकी जोडी टीवी सीरियल ‘उडारियां’ से मशहूर हुई थी। फैंस इन्हें एक साथ देखना काफी पसंद करते हैं इसलिए दिवाली के मौके पर दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक रील शेयर की थी। जिसपर करीब 9 लाख लाइक्स आ चुके हैं।