Priya Prakash Varrier and Roshan Abdul Rahoof Relationship: विंग गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अपनी आंखों से लोगों का दिल जीतने वालीं प्रिया प्रकाश को लेकर बी-टाउन में ऐसी चर्चा है कि वह अपने को-एक्टर रोशन अब्दुल रहूफ को डेट कर रही हैं। कुछ दिन पहले भी प्रिया की डेब्यू फिल्म ‘ओरू अदार लव’ की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वह रोशन अब्दुल को किस करते हुए नजर आ रही थीं। इस बात को लेकर प्रिया को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में खुलकर बात की है। इतना ही नहीं उन्होंने को-एक्टर रोशन को डेट करने की खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी है।

प्रिया प्रकाश वारियर अक्सर सोशल मीडिया रोशन अब्दुल के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कमेंट बॉक्स में फैन दोनों के एक-दूसरे के डेट करने की बात भी लिखते हैं। हालांकि स्टार्स ने हमेशा रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधे रखी। जूम को दिये एक इंटरव्यू में प्रिया प्रकाश ने को-एक्टर को डेट करने के सवाल पर कहा, ”यह स्वाभाविक है। जब आप पहली बार किसी किसी फिल्म में साथ काम करते हैं, तो आपको को-एक्टर का भी पूरा साथ मिलता है। जब वह भी आपकी उम्र और उसकी भी पहली फिल्म होती है। अपनी परफॉर्मेंस की चिंता किये बिना दोनों एक-दूसरे के साथ सहज और अपनी गलतियों से सबक लेते हैं।”

प्रिया प्रकाश ने आगे कहा, ”अफवाहें तो उड़ती रहती हैं, लेकिन एक बार सच सामने आने के बाद यह बंद हो जाती हैं। हां, मैं स्वीकार करती हूं कि हम एक डिमांड कपल हैं। लेकिन ऑनस्क्रीन पर सबसे ज्यादा था। फिल्म में हमारे जोड़े को खूब अटेंशन मिली, जिसके कारण चर्चा होने लगी। हमारी लाइफ का हिस्सा अफवाहें भी हैं। मैं अपना काम पूरी शिद्दत और ईमानदारी से कर रही हूं और बाकि चीजें दर्शकों पर छोड़ी हुई हैं।”

बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर और रोशन अब्दुल ने मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’ से एक्टिंग डेब्यू किया है। फिल्म का क्लिप वायरल हो जाने के कारण प्रिया रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं। इस क्लिप में प्रिया आंखों से गोली चलाते हुए नजर आ रही थीं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)