Priya Prakash Varrier:‘विंक गर्ल’ कहलाने वालीं प्रिया प्रकाश वारियर हाल ही में सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गईं। दरअसल, प्रिया प्रकाश वारियर से सोशल मीडिया पर छोटी सी मिस्टेक हो गई थी। ये गलती क्या थी कि प्रिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपना एक प्रमोशनल पोस्ट शेयर किया था। 19 साल की साउथ इंडियन एक्ट्रेस ने इस दौरान इस पोस्ट पर जो टेक्स्ट कैप्शन में लिखा था उसी के साथ कॉपी किया गया प्रमोशनल टेक्स्ट भी पेस्ट हो गया।
यह टैक्स्ट था “Text content for Instagram and Facebook”। यह देख कई यूजर्स ने प्रिया प्रकाश वारियर का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। अब जब प्रिया द्वारा किया गया कॉपी पेस्ट गलत हो गया, लोगों ने इस पर मजे भी लेने शुरू कर दिए। तो वहीं कुछ यूजर्स प्रिया को इस गलती के लिए बेवजह ट्रोल करने लगे। ऐसे में कुछ लोग तो यह तक कहते नजर आए कि ‘इसे अनफॉलो करो यार’ तो किसी ने लिखा ‘अरे इस क्रिएटिविटी को तो ट्रोल होना चाहिए।’
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की गड़बड़ सोशल मीडिया पर किसी एक्ट्रेस के अकाउंट से हुई हो। इससे पहले दिशा पाटनी भी इस गलती का शिकार हो चुकी हैं। दिशा ने भी एक प्रमोशनल वीडियो शेयर करते हुए अपना कुछ पर्सनल मैसेज कैप्शन में डालकर शेयर कर दिया था।
बता दें, प्रिया प्रकाश वारियर जल्द ही ‘श्रीदेवी बंगलो’ में नजर आने वाली हैं। कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म का फर्स्टलुक पोस्टर सामने आया था। इस पोस्टर में प्रिया का सिर्फ पैर दिखाई दे रहा है। इस फिल्म का टीजर भी सामने आया था, जिसमें काफी बवाल हुआ था। टीजर में एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत से मिलता जुलता सीन दिखाया गया था। जिसके बाद बोनी कपूर ने फिल्ममेकर्स के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा था।

