साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश पिछले दिनों अपनी आंखें घुमाने और भौहें मटकाने को लेकर काफी चर्चाओं में थीं। प्रिया अपनी फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ के वीडियो से इंटरनेट संसेशन बन गई थीं, जिसकी वजह से उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। अब प्रिया प्रकाश का ऐसा ही एक वीडियो दोबारा सामने आया है। इस बार प्रिया मेकम रूम में बैठ कर वैसे ही आंखें और भौंहे मटका रही हैं, जैसे उन्होंने पहले वीडियो में किया था।

प्रिया के ये फेशियल एक्सप्रेशन एक बार फिर से उनके फैन को बेहद पसंद आ रहे हैं। इतना ही नहीं इंटरनेट पर प्रिया का ये वीडियो एक बार फिर से खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में प्रिया अपने बालों का हेयर स्टाइल बनवा रही हैं। मेक-अप पूरा होते ही प्रिया अपनी आंखें घुमा कर भौंहे मटकाती हैं। प्रिया ने इस दौरान हाई राउंड नेक का नेवी ब्लू टॉप पहना हुआ है। बता दें, प्रिया फरवरी के महीने में खबरों में छा गई थीं। जब उनकी फिल्म के सॉन्ग ‘मानिक्य मलाराया पूव’ का एक छोटा सा भाग इंटरनेट के जरिए फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम से शेयर किया जाने लगा।

इस वीडियो में प्रिया कमाल के एक्सप्रेशन देती दिखाई दीं थीं। वीडियो में प्रिया कभी हल्के से मुस्कुराती हैं तो कभी शरमाती हैं। फिर कभी अपने दोस्त को देख कर आंख मारती हैं। वीडियो में प्रिया का दोस्त उनके इन एक्सप्रेशन को देख वह भी गजब के एक्सप्रेशन बैक करते हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/