सोशल मीडिया पर इन दिनों 18 साल की एक मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने प्रिया को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। प्रिया प्रकाश वारियर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें वह बॉलीवुड जगत के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। प्रिया के बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और रणवीर सिंह फेवरेट हैं इतना ही नहीं प्रिया बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहती हैं। वीडियो में प्रिया अपने को-एक्टर रोशन से भी कई बातें शेयर की, प्रिया का कहना है कि उन्हें घोस्ट से डर लगता है। केरल की रहने वाली प्रिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में मॉडलिंग से की थी, जिसके बाद वह कई ब्यूटी कॉम्पिटिशन में भी भाग ले चुकी हैं।

मलयालम फिल्म ‘ओरु अदार लव’ से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं प्रिया प्रकाश वारियर के वीडियो यू-ट्यूब चैनल वीऑन ने शेयर किया है। वीडियो में प्रिया प्रकाश से सवाल किया जाता है जब फैंस के लिए वैलेंटाइन मैसेज क्या देना चाहती हैं तो प्रिया ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा। इसके साथ ही प्रिया ने बताया कि वह बॉलीवुड में रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ किसी भी तरह की फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं। को-एक्टर रोशन के बारे में प्रिया ने कहा, रोशन एक बेहतरीन डांसर हैं और वह थोड़े शर्माले स्वभाव के हैं। रोशन के साथ काम करने में अच्छा लगा क्योंकि वह सपोर्टिंग हैं।

वीडियो में प्रिया बताते हुए नजर आ रही हैं कि उन्हें घोस्ट, स्पाइडर और डॉग से डर लगता है। प्रिया प्रकाश वारियर डायरेक्टर उमर लुलु की फिल्म ‘ओरु अदार लव’ में लीड रोल अदा करते हुए नजर आएंगी। फिल्म के गाने ‘मानिकया मलरया पूवी’ में अपने लुक और अदाओं को लेकर प्रिया चर्चा में हैं। प्रिया के आंखों के इशारों ने देश से लेकर विदेश तक यंग जनेरेशन को अपना दीवाना बना दिया। प्रिया को केवल एक दिन में इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन लोगों ने फॉलो करना शुरु कर दिया था। प्रिया की फिल्म 3 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।