PHOTOS: जब कैमरे के लिए प्रिया प्रकाश ने फिर की आंखों से शरारत
- 1 / 7
इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों अपनी आंखों के इशारों के कारण चर्चा में हैं। प्रिया अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओरु अलाद लव' के एक गाने के सीन से वह रातों रात इंटरनेट पर छा गईं। प्रिया प्रकाश अपनी डेब्यू फिल्म के गाने 'मानिकया मलरया पूवी' में अपने लुक और अदाओं के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में 18 साल की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक इंवेट का हिस्सा बनीं थी। प्रिया ने इंवेट के दौरान भी एक बार फिर से आंखों से शरारत की। प्रिया अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कोच्चि के लुलु मॉल पहुंची थी। फोटोज में प्रिया रेड कलर के गॉउन में नजर आ रही हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रिया के द्वारा एक बार फिर से की गई आंखों की शरारत और मस्ती को मीडिया ने कैमरे में कैप्चर किया। फोटोज में प्रिया प्रकाश काफी खुश नजर आ रही हैं। हाल ही में प्रिया ने पॉपुलैरिटी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह रातों-रात मिले फेम से काफी खुश हैं और कई फिल्मों के ऑफर भी मिल चुके हैं। (फोटो सोर्स- APH Images)
- 2 / 7
प्रिया प्रकाश वारियर डायरेक्टर उमर लुलु की फिल्म 'ओरु अदार लव' से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। (फोटो सोर्स- APH Images)
- 3 / 7
प्रिया प्रकाश को एक्सप्रेशंस क्वीन नया नाम मिल चुका है। प्रिया ने इंवेट के दौरान अपना टैलेंट भी दिखाया। (फोटो सोर्स- APH Images)
- 4 / 7
फिल्म 'ओरु अदार लव' के गाने 'मानिकया मलरया पूवी' की क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और प्रिया रातों रात इंटरनेट सेसेंशन बन गईं। (फोटो सोर्स- APH Images)
- 5 / 7
फिल्म 'ओरु अदार लव' के निर्माताओं ने फिल्म का एक टीजर 13 फरवरी को रिलीज किया था, इसी टीजर की वजह से प्रिया प्रकाश वारियर के लाखों लोग फैन हो गए। (फोटो सोर्स- APH Images)
- 6 / 7
कोच्चि में आयोजित हुए इंवेट के दौरान एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर मीडियाकर्मियों को पोज देते भी नजर आईं। (फोटो सोर्स- APH Images)
- 7 / 7
प्रिया प्रकाश केरल शहर की रहने वाली हैं और त्रिशूर शहर के एक कॉलेज में बी.कॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं। (फोटो सोर्स- APH Images)