Priya Prakash Varriar: सोशल मीडिया के जरिए रातों रात नेशनल क्रश बनीं प्रिया प्रकाश वारियर पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। पिछले साल वेलेंटाइन डे के मौके पर साउथ की फिल्म Oru Adaar Love का टीजर सामने आया था। इस टीजर में सबका ध्यान प्रिया प्रकाश वारियर की तरफ गया था। टीजर में प्रिया प्रकाश आंख मारतीं, अपनी भौंहे मटकाती और इशारे करती नजर आई थीं। बस तभी से प्रिया ने अपने फैन्स बना लिये थे। हाल ही में Oru Adaar Love रिलीज हुई है।

ठीक एक साल बाद वेलेंटाइन डे वीक में रिलीज की गई ओमार लूलू की Oru Adaar Love दर्शकों को पसंद आई। इस फिल्म में कई सारे किरदार हैं। वहीं फिल्म की मेन अदाकारा नूरीन शिरीफ कहती हैं कि फिल्म में उनका मेन किरदार होने के बावजूद उन्हें साइडलाइन किया गया। उनके मुताबिक फिल्म में वह अहम भूमिका में हैं लेकिन प्रिया के आंख मारने वाले वीडियो ने उन्हें साइडलाइन कर दिया।

मनोरमा ऑनलाइन के मुताबिक,Oru Adaar Love की एक्ट्रेस नूरीन ने कहा, ‘मैं उस वक्त बहुत खुश थी जब ओमार ने मुझे इस फिल्म में हिरोइन बनने का मौका दिया और सेलेक्ट किया। लेकिन इसके बाद जब प्रिया की आंख मारने वाला वीडियो सामने आया तब मेकर्स ने पूरी फिल्म की स्टोरीलाइन ही बदल दी। ऐसे में फिल्म में मेरा कैरेक्टर साइडलाइन हो गया। सच बताऊं, उस वक्त मैं बहुत डिसअपॉइंट हो गई थी। फिल्म में मेरा कैरेक्टर अपनी इंपॉटेंस खो चुका था। यह मेरी जिंदगी का पहला रोल था जिसमें मैं लीड प्ले कर रही थी।’

बता दें, फिल्म में नूरीन एक्टर रोशन राहूफ के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। इस फिल्म को शुरुआत में क्रिटिक्स के निगेटिव रिव्यूज भी मिले। फिल्म में जो क्लाइमेक्स दिखाया गया है उसको लेकर काफी चर्चा हुई।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)