बिजनेसमैन संजय कपूर की करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर चल रहा कानूनी विवाद अब भी जारी है। यह मामला संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और उनकी पूर्व पत्नी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान कपूर के बीच है। शुक्रवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। प्रिया कपूर ने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर संजय कपूर और करिश्मा कपूर के 2016 के तलाक से जुड़े दस्तावेजों की जानकारी मांगी है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने करिश्मा कपूर से कहा कि वे दो हफ्ते के भीतर इस अर्जी पर अपनी आपत्ति दाखिल करें, खासतौर पर यह बताएं कि यह अर्जी सुनवाई के लायक है या नहीं। प्रिया कपूर के वकील का कहना है कि तलाक के समझौते की जानकारी जरूरी है, ताकि यह समझा जा सके कि करिश्मा कपूर के बच्चों ने जो मुद्दे उठाए हैं, वे संजय कपूर के जीवनकाल में पहले ही सुलझाए जा चुके थे या नहीं। वहीं, करिश्मा कपूर के वकीलों ने इस अर्जी को बेकार और गैर-जरूरी बताया। उनका कहना है कि यह अर्जी निजी जानकारी निकालने की कोशिश है, जबकि तलाक से जुड़ा मामला संजय कपूर और करिश्मा कपूर के बीच पूरी तरह गोपनीय था।

ANI को दिए एक इंटरव्यू में संजय कपूर की बहन मंदीरा ने कहा कि संजय कपूर और करिश्मा कपूर के बीच हुआ तलाक पूरी तरह गोपनीय है और इससे जुड़ी अर्जी को उन्होंने “ध्यान भटकाने की कोशिश” बताया। मंदीरा ने कहा, “इसका मकसद असली मुद्दे से ध्यान हटाना है। अगर मेरे भाई को ये जानकारी शेयर करनी होती, तो वह शादी के दौरान ही शेयर कर देते। मुझे समझ नहीं आता कि अब यह सब क्यों किया जा रहा है, जबकि यह बात पहले ही कोर्ट में रखी जा चुकी है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना है कि तलाक एक निजी मामला होता है। करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बच्चे भी हैं, यह ऐसा तलाक नहीं है जिसमें बच्चे न हों। इसलिए यह सिर्फ उन्हीं दोनों का मामला है। इसमें किसी तीसरे का दखल नहीं होना चाहिए। यह उनका निजी विषय है और किसी और का इससे कोई लेना-देना नहीं है।”

करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान कपूर इस समय अपने दिवंगत पिता, उद्योगपति और अरबपति संजय कपूर की करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने पिछले साल अगस्त में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था और आरोप लगाया था कि संजय कपूर की वसीयत नकली और फर्जी है। इस वसीयत में कथित तौर पर संजय कपूर की लगभग पूरी संपत्ति उनकी पत्नी प्रिया कपूर को देने की बात कही गई है, जबकि करिश्मा कपूर से हुए बच्चों, यहां तक कि उनकी मां और भाई-बहनों को भी इससे बाहर रखा गया है।

प्रिया सचदेव के कारण टूटा था करिश्मा का घर?

इसी बीच, संजय कपूर की बहन मंदीरा कपूर स्मिथ ने पिछले साल अक्टूबर में पत्रकार विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में संजय और करिश्मा कपूर की शादी को लेकर खुलकर बात की थी। मंदीरा ने दावा किया कि प्रिया सचदेव ही संजय और करिश्मा की शादी टूटने की एक बड़ी वजह थीं। उन्होंने कहा कि जब प्रिया और संजय पहली बार मिले थे, तब से ही वह इस रिश्ते से खुश नहीं थीं। मंदीरा के मुताबिक, उस समय करिश्मा और संजय की शादी ठीक चल रही थी और कियान का जन्म भी हो चुका था।

मंदीरा ने आगे कहा कि संजय अपने बच्चों को बहुत प्यार करते थे और उन पर पूरी तरह ध्यान देते थे। उनके अनुसार, किसी महिला का उस वक्त परिवार में दखल देना, जब दूसरी महिला ने अभी बच्चे को जन्म दिया हो, गलत और असंवेदनशील है। उन्होंने कहा कि किसी परिवार को तोड़ना अच्छी बात नहीं है।