Sridevi: श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस प्रिया आनंद को बेवजह सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश की गई। लेकिन प्रिया आनंद ने ट्रोल को ऐसा करारा जवाब दिया जिस वजह से ट्रोल को खुद अपनी कही बात के लिए माफी मांगनी पड़ी। इतना ही नहीं इस दौरान अन्य कमेंट करने वाले लोगों ने भी ट्रोल के उस कमेंट का विरोध किया।

दरअसल, प्रिया आनंद को ट्विटर पर टैग करते हुए एक शख्स ने लिखा- ‘श्रीदेवी ने फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में प्रिया आनंद के साथ काम किया, अब श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं रहीं। JKरितेश संग भी प्रिया ने LKG में काम किया था, वह भी अब नहीं रहे। जो भी प्रिया के साथ काम करता है जिंदा नहीं बच पाता है। क्या प्रिया अपने को-स्टार्स के लिए बैड लक है? ‘

इस ट्वीट को देखते ही प्रिया आनंद भड़क गईं और उन्होंने सीधे ट्रोल को रिप्लाई कर मुंहतोड़ जवाब दे डाला। एक्ट्रेस ने ट्रोल की क्लास लगाते हुए कहा- ‘वैसे तो मैं किसी भी सोशल मीडिया कमेंट का जवाब नहीं देती । लेकिन ये बहुत ही खराब है , असंवेदनशील है। मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी कहते हुए निकल जाना बड़ी मूर्खता है। लेकिन माय फ्रेंड आप तो बहुत ही ज्यादा गिर गए। मैं आपको ऐसा जवाब देकर नीचा दिखाना नहीं चाहती थी।’ यहां देखें वह ट्वीट:-

प्रिया के लिए इस तरह के ट्वीट को देख उनके फैन्स और फॉलोअर्स भी ट्रोल के इस कमेंट को असंवेदनशील कहने लगे। तो वहीं अपनी गलती का अहसास होने पर उस शख्स ने प्रिया आनंद से माफी मांगी। अपनी माफी में उसने लिखा- ‘मुझे माफ कर दीजिए। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं। आज मैंने आपकी ये दोनों फिल्में देखीं LKG और इंग्लिश विंग्लिश। तो मेरे मन में ये सवाल आ गया। ऐसे में मैंने ट्वीट कर डाला, मुझे लगा कि आप लोग हमारे ट्वीट्स नहीं पढ़ते होंगे। आपको हर्ट करने के लिए सॉरी।’

ट्रोल के इस जवाब के बाद प्रिया ने फिर जवाब दिया- ‘शुक्रिया आपकी माफी के लिए। मैं इसे सराहती हूं।’ इसके बाद प्रिया के फैन्स उन्हें सपोर्ट करते हुए आगे आने लगे और कहते दिखे- ‘ये दोनों फिल्में ही बेहतरीन और हिट थीं। आपकी वजह से प्रिया।’ देखें कमेंट्स:-

 

 

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)