PHOTOS: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने बीते दिनों एक दूसरे पर कई आरोप-प्रत्यारोप लगाएं। जहां प्रिंस को इस बात की नाराजगी थी कि युविका ने उन्हें डिलीवरी के बारे में नहीं बताया वहीं युविका के इस फेज़ में प्रिंस उनके साथ नहीं हैं इस बात पर वो परेशान थीं। प्रिंस ने कई बार इंस्टाग्राम स्टोरी पर युविका पर निशाना साधा, लेकिन अब लगता है लोहड़ी के पावन पर्व पर दोनों ने मन-मुटाव भुलाकर साथ आने का फैसला किया है। प्रिंस ने लोहड़ी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वो वाइफ युविका और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए प्रिंस ने लिखा है, ‘हमारी पहली लोहड़ी। परिवार’

Prince Narula Yuvika Chaudhary family photos

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अक्तूबर 2024 में माता-पिता बने थे। इसकी जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं नए साल के मौके पर प्रिंस और युविका ने बेटी के नाम का ऐलान किया।

अब इच्छाधारी ‘नागिन’ बन बड़े पर्दे पर कहर बरपाएंगी श्रद्धा कपूर? मकर संक्रांति पर फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज

प्रिंस ने बेटी संग 9 तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मेरा क्रिसमस, मेरा न्यू ईयर, मेरी दुनिया सिर्फ तुम हो मेरी लिटिल प्रिंसेज। #इकलीन।

Prince Narula Yuvika Chaudhary family photos

इन तस्वीरों में प्रिंस और उनकी बेटी के साथ युविका को ना देखकर फैंस काफी उदास थे और उम्मीद कर रहे थे कि जल्द ही उन्हें युविका और प्रिंस की साथ की तस्वीरें देखने को मिले। अब प्रिंस ने युविका के साथ तस्वीरें शेयर की हैं और फैंस जरूर इन तस्वीरों को देखकर खुश होंगे।

Grave Torture: 1 घंटे 57 मिनट की ये डरावनी फिल्म देख कांप जाएगी रूह, Netflix पर मौजूद इस Psychological Horror Thriller Movie को न देखें अकेले