Prince Narula Yuvika Chaudhary Daughter: टीवी के फेमस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए काफी एक्साइटेड थे। ऐसे में अब खबर आ रही है कि ये कपल पेरेंट्स बन चुके हैं। युविका ने बेटी को जन्म दिया है और यह खबर सुनने के बाद दोनों के फैंस भी काफी खुश हो गए हैं। बता दें कि शादी के 6 साल बाद इस कपल के घर किलकारियां गूंजी हैं।

बेहद खुश है परिवार वाले

ईटाइम्स की खबर के अनुसार, युविका ने शनिवार की शाम को अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया है। हालांकि, अभी तक प्रिंस या फिर युविका ने बेटी की झलक नहीं दिखाई है, लेकिन रणविजय सिंघा ने प्रिंस के साथ कई सारी फोटो शेयर की हैं और उसे शेयर करते हुए लिखा है कि वह पल जब प्रिंस ने घोषणा की कि वह अब पिता बन गए हैं, बधाई हो युविका चौधरी और प्रिंस नरूला। हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि बेटी हुई है।

रणविजय के इस पोस्ट पर प्रिंस ने भी दिल वाले इमोजी शेयर करते हुए रिएक्ट किया है। वहीं, अभिनेता के पिता जोगिंदर नरूला पहले ही इस खबर की पुष्टि कर चुके हैं। अब कपल के फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब वो दोनों बेबी गर्ल की झलक दिखाते हैं। दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर कपल को बधाई दे रहे हैं।

बिग बॉस के घर में शुरू हुई थी लव स्टोरी

बता दें कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की लव स्टोरी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ से शुरू हुई थी। इसी शो में दोनों की पहली मुलाकात हुई और यही एक्टर ने अपनी वाइफ को प्रपोज भी किया था। इसके बाद दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2018 में शादी कर ली।

IVF के जरिए बनी मां

कुछ समय पहले एक एक व्लॉग में युविका चौधरी ने खुद बताया था कि वो आईवीएफ की मदद से प्रेग्नेंट हुई हैं। उस समय एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि मैं चाहती थी कि प्रिंस का करियर अच्छे से चले और हमने परिवार नियोजन को आगे बढ़ाया। हालांकि, फिर मुझे एहसास हुआ कि समय के साथ आपका शरीर और उम्र बहुत सी चीजों का साथ नहीं देते।

इसके बाद मैंने प्रिंस से बात की कि मैं क्या चाहती हूं। मैं प्रिंस के करियर को मुश्किल में नहीं डालना चाहती थी, इसलिए हमने आईवीएफ के जरिए सेफ प्रेग्नेंसी करने का सोचा।