‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव ने वृंदावन जाकर प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की और उनकी तबीयत को लेकर हालचाल पूछे। इस दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने उन्हें नाम जप करने की सलाह दी और एल्विश ने भी उनसे वादा किया कि वो हर दिन 10 हजार बार राधा का नाम जपेंगे।
प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते उन्होंने अपनी पदयात्रा भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी है। ऐसे में अब एल्विश उनसे मिलने पहुंचे तो सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। उनके कुछ वीडियो भी सामने आए जिसमें दोनों के बीच बातचीत हो रही है।
मुलाकात के दौरान, प्रेमानंद जी महाराज ने कहा, “अब मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में क्या कह सकता हूँ? मेरे दोनों गुर्दे खराब हो चुके हैं। लेकिन ईश्वर की कृपा से, मैं अभी भी आप सभी से मिल और बात कर सकता हूं। अब कुछ भी ठीक करने की जरूरत नहीं है, आज हो या कल, हम सभी को जाना ही होगा।भगवान चलावे तो मरे को भी जिंदा कर दें। हमारी आशा तो नहीं रह गई क्योंकि दोनों किडनी तो बिल्कुल…।’
उन्होंने आगे कहा, “राधा नाम सबका मंगल करेगा, राधा नाम सबको जीवन दान देगा। राधा नाम सबकी कामनाएं पूर्ण करेगा। प्रेमानंद चला जाएगा लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा। प्रेमानंद के द्वारा गाया गया राधा नाम की छाप जन-जन में रहेगी। राधा नाम का प्रभाव रहेगा।”
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान का खुलासा: चाकू हमले में बेटे जहांगीर को भी लगी हल्की चोट, बोले- ‘हमलावर के पास दो चाकू थे
एल्विश से पूछा ये सवाल
प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश से पूछा कि क्या वो नाम जप करते हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम थोड़ा बहुत किया करो। क्योंकि जो उनके पिछले जन्म की पावर थी उसके कारण उन्हें उन्नति मिल चुकी है, लेकिन वर्तमान में पावर कहां? प्रेमानंद जी महाराज ने कहा, “वर्तमान में नाम का पावर, क्या जाता है, अंगूठी की तरह पहन लो। राधा राधा राधा…दस हजार नाम जप तो किया करो, करोगे?” इसपर एल्विश ने पूछा कि उन्हें कितनी बार नाम जप करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान का खुलासा: चाकू हमले में बेटे जहांगीर को भी लगी हल्की चोट, बोले- ‘हमलावर के पास दो चाकू थे
एल्विश को दी सलाह
प्रेमानंद जी महाराज ने उनसे दस हजार बार नाम जपने को कहा।प्रेमानंद जी महाराज ने कहा, “24 घंटे में कभी भी आपको जब टाइम मिले तो बस राधा राधा राधा, अंदर ही अंदर जप करते रहो। ठीक है? कई ऐसे हमारे भारत के नौजवान हैं जिनका लाखों करोड़ों लोग अनुसर करते हैं।अब अगर ये शराब की बोतल लेकर ग्लास में डालकर पीते हुए करेंगे तो लाखों पीने के लिए तैयार हो जाएंगे। अगर ये राधा बोलेंगे तो लाखों राधा बोलेंगे। आप राधा बोल रहे हैं तो हमें तो बोलना ही चाहिए। इसीलिए भगवान से हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे जो नवयुवक हैं, व्यसन से, गंदी आदतों से मुक्त हों। व्यसन करने वाले, गंदी आदत करने वाले, इसी जन्म में भले तुम सुख भोग लो लेकिन अंतिम परिणाम तुम्हारा ठीक नहीं रहेगा। हम अंतिम परिणाम के लिए बोलेंगे, सिग्नल सही होना चाहिए।”