प्रेमानंद महाराज की बातों और उनकी प्रवचन को लोग खूब पसंद करते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पति विराट कोहली और बच्चों वामिका-अकाय के साथ कई बार उनके दर्शन करने और उनके प्रवचन सुनने आ चुकी हैं। ऐसे ही एक फिल्ममेकर ने जब प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनके ऊपर फिल्म बनाने को कहा तो उन्होंने क्या जवाब दिया वो जानिए। उन्होंने संतों और बाबाओं पर बन रही फिल्मों पर भी बात की है।
प्रेमानंद महाराज पर बनेगी फिल्म?
जब एक फिल्ममेकर ने प्रेमानंद महाराज से उनके ऊपर फिल्म बनाने को कहा तो वो हंसने लगे। उन्होंने कहा, ”हम तो खुद ही पिक्चर हैं। ये चित्र कब उड़ जाए कुछ पता नहीं है। किडनी फेल्योर आदमी बैठा है, हम कुछ नहीं हैं। ये जो कुछ हो रहा है, ना हमारा स्वभाव है और ना हमारी सामर्थ्य है। जो प्रचार प्रसार है, हमारा उद्देश्य नहीं है, श्रीजी करवा रही हैं। फूल में जब पराग आ जाता है तो भंवरों के लिए निमंत्रण कार्ड नहीं भिजवाना पड़ता है अपने आप आ जाते हैं। ऐसे ही मुझपर फिल्म बनानी नहीं पड़ेगी, तुम सब सहयोग करो इस बात का, जिस राह पर हम बोल रहे हैं चलो, फिर तुम ही हमारी फिल्म होगे। हमारी जीवनी कागज में नहीं लिखी जाएगी, हमारी जीवनी तुम्हारे हृदय में होगी। राधा राधा राधा राधा… ये हमारी फिल्म है। हमारी फिल्म के किरदार आप सब हो। हम सब भगवत मार्ग में चलोगे तो वो हमारी फिल्म होगी। फिल्म बनाने से अच्छा है तुम हमारे आचरण पर चलो ये हमारी फिल्म बनाने से अच्छा है।”
बाबाओं पर बनने वाली सीरीज से खफा दिखे प्रेमानंद महाराज
वहीं आजकल बाबाओं पर बन रही फिल्म से भी प्रेमानंद महाराज खफा दिखें। उन्होंने कहा, ”आजकल ऐसे सीरियल चले हैं, ऐसी सीरीज़ चली हैं, ऐसी फिल्म बनाई जाती है, कि साधु-महात्माओं का पूरा मटियामेट… हम ये नहीं कहते कि गलत पक्ष नहीं है। दोनों पक्ष हैं, मगर असली को भी तो दिखाओ। संतों के असली स्वरूपों को भी तो दिखाओ, क्या हमारे भारत में असली नहीं रहे क्या? ज्ञान देव, नाम देव, सोपान देव…पूरे भारत में नजर डालिए। मीरा जी, श्री चैतन्य महाप्रभु एक से एक महापुरुष कभी नहीं दिखाएंगे। वही मतलब जिनके चरित्र देखकर हमारी बुद्धि भ्रष्ट हो जाए और संतों से अश्रद्धा हो जाए। अच्छा और एक बार हमने किसी गलत को देख लिया वो रंग ऐसा चढ़ता है कि सभी संत हमें वैसे ही नजर आने लगते हैं। देखो समाज का सुधार बस दो से ही होगा, शास्त्र और संत। शास्त्रों में तुम्हारी पहुंच नहीं है। संतों की बात पर श्रद्धा रख लो मंगल हो जाएगा।”