सलमान खान और सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ सॉन्ग रिलीज किया गया। सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस गाने को शेयर किया है।
‘जब तुम चाहो..’ यह पूरा गाना सलमान खान और सोनम कपूर पर फिल्माया गया है। फिल्म के इस सॉन्ग सलमान और सोनम बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। गाने को राजस्थान के लोकेशन और कल्चर के बैकड्रॉप में शूट किया गया है।
यहां देखें वीडियो…
फिल्म के ‘जब तुम चाहो’ सॉन्ग में सलमान और सोनम कपूर की केमेस्ट्री बेहतरीन लग रही है। लिहाजा सॉन्ग को देखकर तो यही लगता है कि फिल्म में भी दर्शकों को ये जोड़ी अपनी ओर आकर्षित करेगी।
Jab Tum Chaho and jab bhi Tum Chaho ye gaana dekh aur sun sakte ho only on this link #JabtumChaho #PRDP https://t.co/I44v3M1q0B
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 28, 2015
बुधवार को रिलीज हुए इस सॉन्ग को अब तक 24 घंटे में ही पांच लाख से ज्यादा बार यू-ट्यूब पर देखा जा चुका है।
फिल्म 12 नवंबर 2015 को रिलीज की जाएगी।