जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त को स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। देश को 13 सालों बाद ओलंपिक में स्वर्ण पदक मिला जिसकी खुशी अभी तक देश भर में मनाई जा रही है। लोग नीरज चोपड़ा को खूब बधाई दे रहे हैं। इसी बीच अभिनेता प्रेम चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक अलग ही अंदाज़ में ओलंपिक गोल्ड विजेता को बधाई देते नजर आए हैं।

प्रेम चोपड़ा का यह वीडियो कई लोग शेयर कर रहे हैं। चोपड़ा अपने फेमस डायलॉग, ‘प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा’ के अंदाज़ में नीरज को बधाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि अब से पूरी दुनिया कहेगी नीरज नाम है मेरा, नीरज चोपड़ा।

प्रेम चोपड़ा वीडियो में कहते दिख रहे हैं, ‘सारी दुनिया मुझे जानती है, प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा। लेकिन नीरज तुमने मौसम बदल दिया। अब सारी दुनिया बोलेगी, नीरज नाम है मेरा…नीरज चोपड़ा। मुझे तुम पर गर्व है। तुमने देश का मान बढ़ाया है, एक स्टेटस, एक सम्मान दिलाया है। तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बधाई। पूरे देश को तुम पर नाज़ है।’

 

 

नीरज चोपड़ा ने अपना ओलंपिक गोल्ड मेडल भारत के दिग्गज धावक मिल्खा सिंह को समर्पित किया है। हाल ही में मिल्खा सिंह का निधन हो गया था और अंतिम वक्त तक उन्हें मलाल रहा कि भारत को एथलेक्टिक्स में कोई ओलंपिक पदक नहीं मिल सका।

मिल्खा सिंह ने तीन बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था लेकिन वो कोई भी मेडल नहीं जीत सके। उनका सपना था कि कोई भारतीय ओलंपिक में मेडल जीते जिसे नीरज ने अब पूरा किया है। नीरज ने अपना स्वर्ण पदक मिल्खा सिंह को समर्पित करते हुए लिखा, ‘मैं अपना गोल्ड मेडल महान मिल्खा सिंह को समर्पित करता हूं। वो शायद मुझे स्वर्ग से देख रहे होंगे और खुश होंगे। मैं पदक के साथ मिल्खा सिंह ने मिलना चाहता था।’

 

नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत टोक्यो ओलंपिक में अब तक 7 पदक जीत चुका है। नीरज चोपड़ा का यह स्वर्ण ओलंपिक के इतिहास में भारत का 10वां गोल्ड मेडल है। भारत ने अब तक हॉकी में 8 गोल्ड मेडल जीते हैं। एक गोल्ड मेडल अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में जीता था।