Prem Chopra Birthday: ‘प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा’ बॉलीवुड के मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा का ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है। 70-80 के दशक में हीरो बनने आए एक्टर ने विलेन बनकर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने अपने करियर में लगभग 400 से भी ज्यादा फिल्में की। आज 23 सितंबर को वह अपना 89वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में चलिए हम आपको उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं।
प्रेम चोपड़ा ने कई हिट फिल्मों में बतौर विलेन काम किया है। वह अपने किसी भी किरदार को निभाने के लिए उसमें जी-जान लगा देते थे और उसे ऐसे निभाते थे कि स्क्रीन पर वह बिल्कुल रियल लगे। फिल्मों में उनके किरदार और एक्टिंग को लोग सच मान लेते थे और इसकी वजह से कई लोग उनसे डरते भी थे। वहीं, एक बार उनकी बेटी ने भी अपने पिता का अभिनय देखने के बाद उन्हें कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे सुनकर एक्टर हैरान रह गए थे और बाद में उन्होंने अपनी बेटी को समझाया था।
आप गंदा काम करते हो
दिग्गज एक्टर कई बार इवेंट और इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर करते रहते हैं। एक बार उन्होंने अरबाज खान के शो द इनविंसिबल में शेयर किया था कि उनके काम करने को लेकर उनकी बेटी का कैसा रिएक्शन था। दरअसल, अरबाज ने शो में एक्टर से पूछा कि एक बार एक इंसिडेंट हुआ था, जहां आपकी बच्ची रितिका ने आपसे कहा था कि आप अभी बस ऑनेस्ट लिविंग करना शुरू कर दीजिए। फिर आप भले ही टैक्सी चलाना शुरू कर दीजिए, लेकिन अब जो आप कर रहे हैं वो न करें। ये क्या था।
इसका जवाब देते हुए प्रेम चोपड़ा ने कहा था कि ये रितिका नंदा, जो राइटर भी हैं। स्कूल में थे, वो कहते थे पापा यू सब लोग बोलते थे स्कूल में कि तुम बहुत गड़बड़ वाले रोल करते हो, गंदा काम करते हो आप, ये छोड़ दो। फिर मैंने उनसे कहा कि देखो ये बात नहीं है बेटा। इस रोल में मुझे एक्सेप्ट किया गया है और इसी की वजह से ही आज मैं तुम्हें बेस्ट स्कूल में भेज पा रहा हूं। मैं वो सब अफ्फोर्ड कर सकता, जो तुम चाहते हो। उसको समझाया कि ये एक प्रोफेशन है।
इस फिल्म से किया था करियर शुरू
आईएमडीबी के मुताबिक, एक्टर ने पंजाबी फिल्म चौधरी करनैल सिंह से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने बहुत सी मूवीज में काम किया और इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया।