बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने फिल्म ‘दिल से’ से एक्टिंग में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘सलाम नमस्ते’, ‘कल हो ना हो’ और ‘क्या कहना’ जैसी कई हिट फिल्में कीं। प्रीति जिंटा को अकसर उनकी एक्टिंग और स्टाइल के लिए सराहा भी जाता है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान लिपसिंक नहीं कर पा रही थीं। उनकी इस गलती को लेकर कोरियोग्राफर सरोज खान इस कदर भड़क गई थीं कि वह सबके सामने ही उनपर चिल्लाने लगी थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने क्रू को भी फटकार लगाते हुए कहा था कि इस लड़की को कहां से लाए हो।
प्रीति जिंटा ने इस बात का खुलासा सिमी गरेवाल के टॉक शो ‘Rendezvous with Simi Garewal’ में किया था। उन्होंने बताया कि वह फिल्म ‘क्या कहना’ की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन एक गाने के दौरान वह लिपसिंक नहीं कर पा रही थीं। इस बात से ही सरोज खान को काफी गुस्सा आ गया था।
प्रीति जिंटा ने इस बारे में आगे कहा, “मुझे लगता है कि असली पैशन तब आया, जब मुझ पर सेट पर चिल्लाया गया। मुझे अभी भी याद है मेरी पहली फिल्म ‘क्या कहना’ का वो वक्त, जहां सरोज जी ने कहा था ‘कहां से ले आए हो इस लड़की को? इसे यह नहीं पता कि डांस कैसे करना है?”
इतना ही नहीं, सरोज खान ने प्रीति जिंटा पर चिल्लाते हुए आगे कहा था, “इसे यह नहीं मालूम है कि ‘लिपसिंक’ कैसे करनी है, ये यहां आखिर कर क्या रही है? किस इंसान को आपने मेरे सामने लाकर खड़ा कर दिया है?” प्रीति जिंटा ने इस बारे में आगे बताया, “उस वक्त मैं अपने आपको बहुत मूर्ख मान रही थी। मैंने रोना भी शुरू कर दिया था।”
इंटरव्यू में प्रीति जिंटा ने आगे बताया कि सरोज खान से डांट खाने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह ऐसे ही नहीं रह सकती हैं। वह यहां काम करने के लिए आई हैं और इस चीज के लिए उन्हें पूरी-पूरी मेहनत भी करनी पड़ेगी। बता दें कि प्रीति जिंटा ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था, हालांकि उन्होंने 2018 में वापसी की थी।
प्रीति जिंटा ने अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड से दूर रहने के बारे में कहा था, “अगर मैं इस इंडस्ट्री से दूर हूं तो यह इसलिए क्योंकि मैं खुद को बेच नहीं रही हूं। आप मुझे खुद के लिए जगह खरीदते हुए नहीं देखेंगे। मैं जो काम करती हूं, उसके लिए सराहा जाना चाहती हूं।” बता दें कि प्रीति जिंटा आखिरी बार फिल्म ‘भैया जी सुपरहिट’ में नजर आई थीं।