Race 3 Box Office Collection Prediction: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान यानी दबंग खान की फिल्म ‘रेस-3’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। सलमान खान हर ईद पर अपने फैन्स को तोहफा देते हैं और यह तोहफा उनकी रिलीज हुई नई फिल्म होती है। इस बार सलमान खान ईद के मौके पर रेस-3 लेकर आए हैं। फिल्म को आडियंस और क्रिटिक्स की ओर पॉजिटिव कमेंट्स मिले हैं। फिल्म को देखकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। दर्शकों का कहना है कि सलमान खान की फिल्म रेस-3 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होने वाली है। सलमान खान की फिल्म को लेकर दर्शकों का जो क्रेज है उसे देखते हुए ‘रेस-3’ के शोज सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गए हैं।

ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में अंदाजा लगाते हुए बताया कि फिल्म ओपनिंग डे पर तकरीबन 30 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है। वहीं वीकेंड के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार सकती है। ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने कहा, सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होती है तो यह किसी त्योहार से कम नहीं होता है। बॉक्स ऑफिस पर कम से कम धमाका होने की उम्मीद जरूर कर सकते हैं। फिल्म कितना भी कम कारोबार करेगी फिर भी करीब 30 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपए का है।

Race 3 Box Office Collection Day 1

 

सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ को 4400 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। यह सलमान खान की पहली ऐसी फिल्म है जिसे थ्री डी में रिलीज किया गया है। पिछले साल सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ को देश भर में 4600 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। ‘रेस-3’ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘रेस-3’ करीब 14 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर सकती है। जबतक रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ नहीं रिलीज होती है। ‘संजू’ 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

https://www.jansatta.com/entertainment/