प्रत्युषा बनर्जी छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम थीं। उन्होंने टीवी शो ‘बालिका वधु’ से अपने करियर की शुरुआत की। इस शो में उन्होंने ‘आनंदी’ का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। हालांकि, साल 2016 में एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया था। जैसे ही यह खबर सामने आई, उसे सुन हर कोई हैरान हो गया। प्रत्युषा के सुसाइड के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर कई गंभीर आरोप लगे। अब एक इंटरव्यू में राहुल ने इस मामले में बात की है।
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में राहुल राज सिंह ने प्रत्युषा बनर्जी के सुसाइड से लेकर उनकी शराब की लत तक कई मुद्दों पर अपना रिएक्शन दिया है। जब राहुल से पूछा गया कि कई बार ऐसा दावा किया गया कि प्रत्युषा को शराब की लत थी। इस पर राहुल ने क्या कहा चलिए जानते हैं।
प्रत्युषा के पिता पिलाते थे एक्ट्रेस को शराब
इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल राज सिंह ने कहा, “वह बहुत पहले से ही पीती थीं। उसका फादर ही उसको पिलाता था। थोड़ा सा हम लोग एक्टर हैं, तो हम लोगों का पेट-वेट न निकल जाए, तो मेरे साथ रहने लगी तो फिर मैंने बोला कि अगर इस तरह से पिएंगे, तो हो जाएगा कांड फिर। उसको काम करने में ज्यादा इंटरेस्ट था नहीं, मुझे तो बड़ा था। मैंने कहा तुम रखोगी मेरे सामने तो मैं भी पीने लगूंगा। तो उस तरह से कंट्रोल हो रहा था, दारू में।”
इसके आगे राहुल ने कहा, “उसके फादर के साथ वह काफी फ्रेंडली थी। अब पीने के बाद वो गुंडा बन जाता था उसका फादर, तो लड़ाई हो जाता था दोनों का पीके। तो वो चीजें थोड़ी-थोड़ी करके हम लोग उसको कम करवा रहे थे। एक डायरी था, उसमें मैं उसको बोलता था कि लिखो कि आज तुम्हें सुबह उठकर पीना नहीं है, मैं भी लिखता था।” इसके आगे राहुल ने बताया कि उस समय मैं उसके लिए एक सीरियल के लिए अमित खान नाम का एक राइटर है, उसे बुलाया मैंने।
उन्होंने मेरी एक फिल्म के गाने लिखे थे। हम उनसे काम करवा रहे थे, क्योंकि मैं ये सब प्रत्युषा के लिए कर रहा था। हम चाहते थे कि उसका कमबैक बिलकुल बालिका वधू की तरह ही होना चाहिए, जहां वह खुद की एबिलिटी को प्रूफ कर सके।