रणवीर सिंह की गिनती बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में होती है। वह अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं। फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर ने खिलजी का रोल किया था। भले ही उनका किरदार नेगेटिव था,लेकिन इसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी। रणवीर ने कहा था कि इस डार्क परफॉर्मेंस का उनपर गहरा असर पड़ा था। इस बयान के लिए ‘मर्डर 2’ एक्टर प्रशांत नारायणन ने रणवीर को झूठा बताया है।

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में प्रशांत नारायणन ने रणवीर और उनके खिलजी वाले रोल को लेकर तमाम चीजें कही। उनसे पूछा गया कि रणवीर कहते हैं कि ‘पद्मावत’ के वक्त वह डार्क फेज में चले गए थे, पर्सनल लाइफ में भी? इसके जवाब में प्रशांत ने कहा, “झूठ बोल रहा है वो।”

प्रशांत ने रणवीर पर कटाक्ष करते हुए कहा, “वो ऐसा कोई माइंड ब्लोइंग एक्टर नहीं है यहां पर, या वो ऐसा कोई माइंड ब्लोइंग रोल नहीं है कि जहां पर आपको इतना करना पड़ रहा है, नहीं यार भाई। तू अपना सेट पर आ, तेरा मेकअप होगा अच्छी तरह से, तू जरा दिल से बस काम कर। ये डार्क स्पेस में जाना और ये सब करना, ये बकवास की बातें हैं।”

प्रशांत ने आगे कहा, “कहीं न कहीं साबित तो करना पड़ेगा न, इतने सारे करोड़ रुपये मिल रहे हैं। करोड़ों रुपये आपको मिल रहे हैं यार, कहीं कहीं तो साबित करना पड़ेगा।” रणवीर की एक्टिंग करते हुए एक्टर ने कहा, “नहीं-नहीं मैं तो पिछले दो महीने से बहुत सीरियस था। अरे क्यों सीरियस था, अस्पताल में था क्या? क्यों सीरियस था भाई इतना?

आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने खिलजी का किरदार निभाने के लिए न केवल खुद को दिमागी तौर पर तैयार किया था, बल्कि अपनी बॉडी पर भी काम किया था। वह उस वक्त प्रोसेस्ड फूड्स और कैन्ड फूड्स नहीं लेते थे। कार्ब्स के लिए वह शकरकंद, ब्राउन राइस आदि लिया करते थे।