बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को सिमेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी वायुसेना पायलट तेजस गिल पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार था।

फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म से कंगना रनौत को काफी उम्मीदे थीं। एक्ट्रेस ने अपनी इस फिल्म का जोरों शोरों से प्रमोशन भी किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। पहले दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।

करीब 45 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुई इस फिल्म के कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है कि इसके लिए लागत निकाल पाना भी मुश्किल होगा। कंगना रनौत ने खुद फिल्म की कम कमाई को देखते हुए दर्शकों से सिनेमाघरों में जाकर ‘तेजस’ देखने की अपील की है। वहीं अब एक्टर प्रकाश राज ने कंगना के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक्ट्रेस ने की दर्शकों से अपील

दरअसल कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह हाथ जोड़कर कहती नजर आ रही हैं कि ‘दोस्तों, मेरी फिल्म तेजस कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जिसने भी यह फिल्म देखी है वो हमें खूब सराहना और आशीर्वाद दे रहा है, लेकिन, कोविड के बाद से हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई है। मैं मल्टीप्लेक्स के ऑडियंस से ये रिक्वेस्ट करती हूं कि अगर आपने उरी, निरजा, मैरी कॉम जैसी फिल्मों का आनंद उठाया है, तो आपको तेजस भी बहुत पसंद आएगी।’ कंगना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

कंगना के वीडियो पर प्रकाश राज का तंज

जाने-माने एक्टर प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। कंगना रनौत और प्रकाश राज को अकसर ही सोशल मीडिया पर भिड़ते हुए भी देखा गया है। वहीं अब एक बार फिर एक्टर ने कंगना के पोस्ट पर रिएक्ट किया है। एक्टर ने कंगना के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘भारत को अभी हाल ही में 2014 में आजादी मिली है। कृपया प्रतीक्षा करें। आपकी फिल्म में तेजी आएगी।’