बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रकाश राज (Prakash Raj) आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं। वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के लिए जाने हैं। अभिनेता सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं, और वह इंडस्ट्री और देश से जुड़े हर मुद्दे पर ट्वीट के माध्यम से अपनी राय रखते नजर आते हैं।
अब हाल ही में प्रकाश राज ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। साथ ही उन्होंने बताया कि सेट पर सलमान खान किस तरह का बर्ताव करते हैं।
सलमान खान के बारे में प्रकाश राज ने कही यह बात
दरअसल हाल ही में प्रकाश राज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘मैं सलमान को एक एक्टर के रूप में नहीं देखता। मैं उसे एक शरारती बच्चे के रूप में देखता हूं जो कभी बूढ़ा नहीं हो सकता। वो अंदर से यंग हैं, सलमान भाई कभी बूढ़े नहीं हो सकते। उसमें कोई फिल्टर नहीं हैं। वह जो बोलते हैं,मुंह पर बोलता है। प्यार है तो प्यार और गुस्सा है तो गुस्सा। उसका क्रिमिनल माइंड नहीं है।’
सलमान किसी से नहीं डरते- प्रकाश राज
प्रकाश राज ने आगे कहा कि मैंने उनके साथ दो फिल्में की हैं। और मुझे उसकी कंपनी बहुत अच्छी लगी। वो किसी से डरता नहीं है। वो किसी से डरता नहीं है। उन्हें अपनी शख्सित के बारे में अच्छे से जानकारी है। वो सेट पर लेट आते हैं तो उनको पता है कि उनका मार्केट कितना है। उनकी फैन बेस कितना शानदार है। उन्होंने कितने लोगों की मदद की है। वह हर चीज में संतुष्ट भी है। वह सेट पर आते हैं और बोलते हैं कि आराम से काम करो। आओ दोस्तों खाते हैं, बात करते हैं। किसी को भी जज नहीं करते। कई लोग हैं जो उनसे प्यार करते हैं।कुछ लोग हैं, जिन्हें जज नहीं किया जा सकता और सलमान खान उन्हीं में से एक हैं।’
‘बहुत लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते’
अभिनेता ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब कुछ लोग मेरे साथ काम करना नहीं चाहते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि इससे बहुत से लोग खुश नहीं होंगे। मैं इतना स्ट्रॉन्ग और पैसेवाला तो हूं ही कि कुछ नुकसान बर्दाश्त कर सकता हूं। बता दें कि प्रकाश आजकल अपनी वेबसीरीज मुखबीर के चलते चर्चा में हैं।