Faisal Malik Reveals Panchayat Cast Fees: ओटीटी की सबसे फेमस वेब सीरीज में से एक ‘पंचायत’ के अभी तक चार सीजन आ चुके हैं और अब फैंस इसके पांचवें सीजन का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने भी उनकी एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए दो दिन पहले नए सीजन की घोषणा कर दी। ‘पंचायत 6’ की रिलीज डेट तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह जरूर साफ है कि ये सीजन अगले साल 2026 में आएगा।
वहीं, कुछ दिनों पहले ‘पंचायत’ सीरीज के कास्ट की फीस को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं। अब इस पर शो में ‘प्रह्लाद चा’ का किरदार निभा चुके अभिनेता फैसल मलिक ने रिएक्ट किया है। फैसल ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि सीरीज में एक्टर्स को किस तरह से पेमेंट मिलती है और कैसे सैलरी डिवाइड होती है।
‘एक दिन मैं भी…’ 59 साल की उम्र में शादी करने जा रहे सलमान खान? जीजा के जन्मदिन पर दिया हिंट
फैसल मलिक बताया सैलरी मॉडल
‘द रौनक पॉडकास्ट’ में बात करते हुए फैसल मलिक ने कहा, “पैसे की बात तब शुरू होती है, जब आप प्रोजेक्ट के लिए हामी भर देते हैं।” हालांकि, फैसल ने यह बात सीक्रेट रखी कि किसे कितनी फीस मिली, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि सब अच्छा था। इसके बाद उन्होंने सैलरी मॉडल बताया।
एक्टर बोले, “पेमेंट कई तरह से होती है। कुछ लोग प्रतिदिन के हिसाब से पेमेंट करते हैं और कुछ टोटल पेमेंट कर देते हैं। आजकल जो स्ट्रक्चर कॉर्पोरेट अपना रहे हैं, वो ये है कि आपकी फीस को प्रतिदिन के हिसाब से बांट देते हैं। आप प्रोजेक्ट में जितने दिन काम करते हैं, उसके हिसाब से आपको फीस मिलती है।”
पांच हिस्सों में करते हैं पेमेंट
इसके आगे अपनी बात को जारी रखते हुए फैसल ने बताया कि वो इसे किश्तों में बदल देते हैं। वो पेमेंट का कुछ हिस्सा साइन करते समय पे करते हैं, फिर शूट शुरू होने और इसके बाद कुछ पेमेंट शूटिंग के बीच में और शूटिंग खत्म होने पर होती है। इसके अलावा डबिंग खत्म होने पर भी कुछ फीस दी जाती है, जो बचती है वो आखिरकार रिलीज के बाद। वो (मेकर्स) लगभग 5 हिस्सों में पेमेंट करते हैं। इसमें एक साल से ज्यादा का समय लगता है। जब तक आपका शो रिलीज नहीं हो जाता, आपको अपनी फाइनल पेमेंट नहीं मिलती।”
कब बढ़ाते हैं मेकर्स फीस
इसके बाद फैसल मलिक ने बताया कि मेकर्स आपकी फीस तब बढ़ाते हैं, जब आपने अपने कॉन्ट्रैक्ट में लिखवाया हो। शो की परफॉर्मेंस से असल में कुछ नहीं बदलता। उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में यह क्लॉज जोड़ा था और उन्हें अच्छी फीस मिली। वह बोले- सब अच्छा है।”