सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर न्यूज़ चैनलों पर लगातार डिबेट देखने को मिल रही है। वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी पर लगातार इस मामले को उठा रहे हैं। इसी बीच पिछले दिनों मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने टीआरपी घोटाले के भंडाफोड़ का दावा करते हुए रिपब्लिक पर टीआरपी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। सुशांत केस में रिपब्लिक टीवी की कवरेज को लेकर भी सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने सवाल खड़े किए हैं, जिसमें कई वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर भी इस मामले पर जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है। एनडीटीवी के पत्रकार संकेत उपाध्याय और रिपब्लिक टीवी के प्रदीप भंडारी ने ट्विटर पर रिपब्लिक टीवी देखने को लेकर एक-दूसरे पर खूब चुटकी ली। दरअसल, संकेत उपाध्याय ने एनडीटीवी न्यूज़रूम के कुछ फोटो अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किए थे। एक फोटो में संकेत उपाध्याय के बराबर रखे कंप्यूटर्स पर दो टीवी चैनल चलते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक कंप्यूटर पर रिपब्लिक टीवी चल रहा था। हालांकि संकेत ने यह फोटो पोट्रेट मोड में डाले थे।
फिर क्या था, रिपब्लिक टीवी के प्रदीप भंडारी को चुटकी लेने का मौका मिल गया। उन्होंने संकेत उपाध्याय के फोटो को ट्विटर पर शेयर कर दिया। रिपब्लिक टीवी के कंसल्टिंग एडिटर प्रदीप भंडारी ने एनडीटीवी के संकेत उपाध्याय के फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए चुटकीले अंदाज में लिखा “रिपब्लिक कौन देखता है ??” इसके अलावा प्रदीप भंडारी ने बराबर में चलते हुए रिपब्लिक टीवी की तरफ भी इशारा किया।
वो हमारा एंटरटेनमेंट डेस्क है भंडारी। बंदर गुलाटी हम भी देख लेते हैं कभी कभार। https://t.co/S392LbP7x9
— Sanket Upadhyay (@sanket) October 16, 2020
प्रदीप भंडारी की इस चुटकी का जवाब देने में संकेत कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने प्रदीप भंडारी को रिप्लाई करते हुए उसे एनडीटीवी का एंटरटेनमेंट डेस्क बता दिया। संकेत ने ट्विटर पर लिखा ” वो हमारा एंटरटेनमेंट डेस्क है भंडारी। बंदर गुलाटी हम भी देख लेते हैं कभी कभार।” इसपर प्रदीप भंडारी ने फिर से पलटवार किया, भंडारी ने जवाब देते हुए लिखा “ओह! इसलिए पीछे NDTV का लोगो लगा रखा।” दरअसल ट्विटर पर फोटो शेयर करने के कुछ मिनटों बाद संकेत उपाध्याय ने टीआरपी घोटाले को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया का एक आर्टिकल ट्विटर पर रीट्वीट किया था। इसके बाद ही प्रदीप भंडारी ने संकेत उपाध्याय पर रिपब्लिक देखने को लेकर चुटकी ली।
