इसी साल 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में एक्ट्रेस प्राची देसाई श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इस फिल्म को लेकर श्रद्धा के साथ उनकी तुलना किए जाने को लेकर प्राची ने साफ किया कि मेरी उनसे तुलना जिए जाने का तो सवाल ही नहीं उठता। बाघी में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ चुकीं श्रद्धा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “रॉक ऑन के पहले पहले पार्ट में फरहान, पूरब, ल्यूट थे। अब इसमें उन तीनों के साथ शशांक भी हैं। जब लड़कों को लेकर कोई तुलना नहीं की जा रही है तो लड़कियों के बीच तुलना क्यों की जानी चाहिए? मुझे नहीं लगता है ऐसा कभी भी होगा। सभी लोग अपने रोल के हिसाब से उचित है और मुझे नहीं लगता है कि लोग फिल्म में हमें तुलनात्मक ढंग से देखेंगे। वह पूरी फिल्म को देखेंगे।”

हालांकि हाल में रिलीज किए गए टीजर से फिल्म के प्लॉट को लेकर कोई खास अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता है लेकिन इतना साफ है कि फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, प्राची देसाई के साथ इस बार शशांक अरोरा और श्रद्धा कपूर भी फिल्म में नजर आने जा रही हैं। प्राची ने बताया कि फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया से वह काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि मैं जानती हूं कि क्योंकि यह एक सीक्वल है इसलिए लोगों में फिल्म को लेकर काफी सारी जिज्ञासाएं होंगी। उन्हें कुछ नहीं मालूम कि वह इस बार क्या देखने वाले हैं। अभी बहुत सी चीजें आनी बाकी हैं। और मैं इन्हें देखने के लिए बेताब हूं। गौरतलब है कि इस फिल्म को शुजात सौदागर ने निर्देशित किया है।


