The Kapil Sharma Show Saaho Team: प्रभास ‘बाहुबली-2’ के बाद ‘साहो’ से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने आ रहे हैं। फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक होने के चलते साहो के स्टार्स प्रमोशन्स में बिजी हैं। ऐसे में प्रभास, श्रद्धा कपूर और नील नितिन मुकेश कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा बने। इस शो में प्रभास ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई सीक्रेट साझा किए। प्रभास को लेकर ऐसी अफवाह है कि वह फिल्म रिलीज से ठीक एक दिन पहले जमकर सोते हैं। ऐसे में कपिल शर्मा ने साउथ एक्टर से इस बारे में सवाल पूछा। प्रभास ने अपना रोज खोलते हुए बताया कि वह अपनी फिल्म रिलीज से ठीक एक रात पहले क्या करते हैं?
प्रभास ने कहा, ”हां, मैं बहुत सोने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं टेंशन और मानसिक तनाव के कारण ठीक से सो नहीं पाता हूं। यह अफवाह पूरी तरह से ठीक है।” इसके बाद कपिल ने प्रभास की साहो को-एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से सवाल पूछा कि क्या यह अफवाह सच है कि उन्हें फिल्म रिलीज से पहले खट्टी डकार आती है? श्रद्धा ने कहा, हां, बिल्कुल सही है। जहां प्रभास साल 2017 में ‘बाहुबली-2’ के बाद एक बार फिर से कमबैक कर रहे हैं तो वहीं श्रद्धा कपूर इस फिल्म के जरिए तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं।
बता दें कि सुजीत की फिल्म में प्रभास, श्रद्धा और नील के अलावा मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, अर्जुन विजय और मुराली शर्मा समेत अन्य कलाकार भी हैं। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। एक्शन-थ्रिलर से भरपूर ‘साहो’ के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपए के करीब बताया जाता है।