साउथ सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म ‘आदिपुरुष’ से फैंस को काफी उम्मीदें थीं। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने भगवान राम का किरदार निभाया था। इस माइथोलॉजिकल फिल्म के लिए मेकर्स के साथ-साथ प्रभास को भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वहीं, अब प्रभास की अपकमिंग फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म के जरिए डबल धमाल करने आ रहे हैं। फिल्म सालारा का हाल ही में धांसू टीजर रिलीज कर दिया गया है। फैंस के लिए गुड न्यूज है कि उनके फेवरेट एक्टर की मचअवेटेड मूवी ‘सालार’ की पहली झलक अब उनके सामने है। सालार का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। फिल्म का टीजर सुबह सवा 5 बजे रिलीज किया गया।

सालार का धांसू टीजर आया सामने

साराल के टीजर की शुरूआत एक शख्स से होती है, जोकि गाड़ी पर बैठा है और काफी सारे लोग उसकी ओर राइफल और अन्य हथियार ताने कुछ-कुछ बोल रहे हैं। तब वह कहता है कि सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन। आई एम चीता, टाइगर, एलिफेंट, वेरी डेंजरस, बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में….’इतना कहकर वह शख्स चुप हो जाता है। बस इतना कहते ही वह शख्स रुक जाता है।

टीजर में आगे दिखाया जाता है कि यह शख्स हैं टीनू आनंद जो ‘सालार’ में एक अहम रोल में हैं। इसके बाद सीन कट होता है और प्रभास हाथ में चाकू और राइफल लिए दुश्मनों पर एक-साथ टूटते नजर आते हैं। पृथ्वीराज का अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

प्रभास के अलावा प्रशांत नील की ‘सालार’ में श्रुति हासन, पृथ्वनीराज सुकुमारन और जगपति बाबू भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि ‘केजीएफ’ के मेकर प्रशांत नील की इस अपकमिंग फिल्म का टीजर गुरुवार, 6 जुलाई को सुबह 5:12 बजे रिलीज किया गया है।

‘केजीएफ’ और ‘सालार’ में कनेक्शन!

गौरतलब है कि ट्रेड एनालिस्‍ट मनोबल विजयाबालन ने भी ट्विटर पर लिखा था कि ‘केजीएफ 2’ के क्लाइमैक्स में 5 बजकर 12 मिनट पर रॉकी भाई पर अटैक होता है और रॉकी का जहाज समंदर में डूब जाता है। और रॉकी जहाज में डूब जाता है। अब प्रभास की साराल का टीजर भी 5 बजकर 12 मिनट रिलीज किया गया है। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘सालार’ और ‘केजीएफ’ का आपस में कलेक्शन है।